कासगंज: जिले भर में मनाया गया पवन पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, शहर में बजरंग दल ने निकाली अंजलि के लाल की शोभायात्रा

कासगंज: जिले भर में मनाया गया पवन पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, शहर में बजरंग दल ने निकाली अंजलि के लाल की शोभायात्रा

कासगंज, अमृत विचार। मंगलवार को रामभक्त हनुमान जन्मोत्सव जिले भर में मनाया गया। शहर से लेकर कस्बों तक धार्मिक अनुष्ठान हुए। जगह जगह भंडारे लगाए गए। मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ और महाआरती हुई। सुबह से लेकर देर रात तक मंदिरों में हनुमान की जय-जयकार के स्वर गूंजते रहे। शहर में बजरंग दल के तत्वावधान में अंजलि के लाल की शोभा यात्रा निकाली गई।

रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर बजरंग दल के तत्वाधान में प्रभुपार्क में हवन यज्ञ हुआ। श्रद्धालुओं ने आहूति दी। सोरों गेट स्थित हनुमान मंदिर, बाराहद्वारी के हनुमान मंदिर, ऑफीसर्स कॉलोनी हनुमान मंदिर, नदरई गेट स्थित बालाजी मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान हुए। इसके अलावा शहर के झौरा भौरा स्थित शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा रामचरित मानस का पाठ कराया गया। मंदिरों को सजाकर भव्यता प्रदान की गई। शहर भी भगवामय नजर आया। जगह-जगह पर तोरणद्वार सजाए गए। 

शोभा यात्रा नदरई गेट, गांधी मूर्ति, सहावर गेट, सोरों गेट, गली धोबियान, बड़ी होली, गली मीना बाजार, गली पचौरिया, बिलराम गेट सूत की मंडी आदि क्षेत्रों से होती देर रात प्रभु पार्क पर संपन्न हुई। शोभा यात्रा का नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा हनुमानजी की आरती उतारी गई। शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। 

शोभा यात्रा में चल रहे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं हनुमान की जय-जयकार कर रहे थे। बैंडबाजों की धुन पर धार्मिक गीतों का प्रसारण हो रहा था। शोभा यात्रा में पांच दर्जन से अधिक झांकियां प्रदर्शित की गई। बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक गुप्ता ने शोभा यात्रा के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया। हनुमान जयंती का शुभारंभ सांसद राजवीर सिंह एवं बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह,  आरएसएस के जिला संघ संचालक उमाशंकर शर्मा, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने भगवान की आरती उतारकर किया। 

एटा कासगंज विभाग संयोजक अमरीश वशिष्ठ, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रमोद साहू, नवीन सक्सेना, कृष्णमुरारी दरगढ, प्रदीव कावरा, जिला पंचायत अध्यक्ष रतनेश कश्यप, प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, श्याम सुंदर गुप्ता, नीरज शर्मा, शरद माहेश्वरी, राजवी माहेश्वरी, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, केपी सिंह, डॉ. बी.डी राना, महेंद्र सिंह बघेल, महेंद्र राना, कौशल साहू, शशांक शारडा, शिवकुमार भारद्वाज, नवल कुलश्रेष्ठ, राकेश माहेश्वरी, संजीव माहेश्वरी मौजूद रहे।

सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से सीओ अजीत सिंह चौहान और इंस्पेक्टर रामवकील सिंह मुस्तैदी बनाए रहे। शहर बिड़ला हॉस्पिटल, बालाजी मंदिर, बिलराम गेट, सूत की मंडी पार्क श्रद्धालुओं द्वारा हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई। पूर्व पालिकाध्यक्ष डा. शशिलता चौहान के आवास पर बजरंगवली का रुद्राभिषेक किया गया।

तीर्थ नगरी के बालाजीमंदिर पर सजा छप्पन भोग
हनुमान जन्मोत्सव पर तीर्थ नगरी के कासगंज चुंगी स्थित बालाजी मंदिर पर फूल बंगला सजाया गया। फूल बंगला दर्शन के लिए सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इसके अलावा हरि की पौड़ी स्थित लड्डू वाले बालाजी मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर छप्पन भोग एवं फूल बंगला सजाया गया। मंदिर पर भंडारा हुआ। सब्जी मंडी चौराहे  और अनाज मंडी चौराहे पर भी श्रद्धालुओं ने भंडारा लगया। प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

गंजडुंडवारा धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
कस्बा के हनुमान गढ़ी मंदिर सहित अन्य देवालयों में पूजा पाठ के साथ भंडारों का आयोजन हुआ। जिसमे श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेकर पुण्य लाभ कमाया। वहीं बाग पंचायती में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हनुमान चालीसा के पाठ के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। देर शाम तक भंडारे में प्रसाद पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर हनुमान गढ़ी, मोहल्ला केवल ,रेलवे रोड आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ के बाद भंडारे एवं प्रसाद वितरण किया गया।

देर शाम भगवान की भक्ति में फिर झूमे श्रद्धालु 
हनुमान जयंती के अवसर पर देर शाम को श्रद्धालु फिर से भगवान श्री राम की भक्ति के साथ हनुमान जी की भक्ति में डूबे नजर आए। जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत हुआ और वे खुश नजर आए।

बदददेे

ये भी पढे़ं- कासगंज: हाईटेंशन लाइन के करंट से धू-धूकर जली ट्रैक्टर ट्रॉली, चालक की मौत