बरेली: सीडीओ के निरीक्षण से डीआरडीए कार्यालय में मची अफरा तफरी

बरेली: सीडीओ के निरीक्षण से डीआरडीए कार्यालय में मची अफरा तफरी

बरेली, अमृत विचार। केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन ने एडी से चोटी तक का जोर लगा दिया है। लेकिन, जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी पंचायती राज, समाज कल्याण विभाग समेत कई विभाग अफसरों की छवी धूमिल करने से …

बरेली, अमृत विचार। केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन ने एडी से चोटी तक का जोर लगा दिया है। लेकिन, जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी पंचायती राज, समाज कल्याण विभाग समेत कई विभाग अफसरों की छवी धूमिल करने से बाज नहीं आ रहे। यह आलम तब है जब सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग स्वयं योजनाओं की मानीटरिंग कर रहे हैं।

हकीकत परखने को सीडीओ रोजाना विकास भवन के एक कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसी क्रम में बुधवार को डीआडीएम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस पर लिपिक एक दूसरे की बगले झांकते दिखे। इस दौरान सीडीओ ने बेहतर काम मिलने पर शाबासी तो लापरवाही उजागर होने पर एक महिला कर्मी को कार्य में सुधार की नसीहत दी। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग अचानक डीआडीए कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सभी कर्मचारी कार्य में व्यवस्थ थे। जानकारी पर पीडी डीआरडीए वीरेंद्र कुमार भी पहुंच गए।

सीडीओ ने सबसे पहले सहायक संख्याधिकारी आनंद कुमार से उनके पटल से संबंधित कार्य की जानकारी ली। अभिलेख भी चेक किए। सवालों का जवाब संतोषजनक मिला तो उनकी तारीफ भी की। इसके बाद वह रुर्बन मिशन योजना का पटल देख रही महिला लिपिक के पास पहुंची। सवाल का गोलमाल जवाब मिलने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई और वह महिला लिपिक की सीट पर बैठ गए। स्पष्ट कहा चेतावनी के बाद भी कार्य में सुधार नहीं दिख रहा। अगली बार खामियां मिलीं तो कार्रवाई तय है।

अधूरी रिपोर्ट मिलने पर संबंधित कार्यदायी संस्था से जुड़े कर्मियों को कार्यालय बुलाकर फीडिंग कराने के निर्देश दिए। एनआरएलएम से जुड़े महिला स्वंय सहायता समूहों की जानकारी ली। इसके अलावा सांसद-विधायक निधि का पटल देखने वाले लिपिकों से निधि से कराये जाने वाले कार्यों का फीडबैक लिया। पीडी डीआरडीए से कहा निर्माण संबंधि तो भी काम बचे हैं संबंधित कार्यदायी संस्था से जानकारी लेकर उसकी एक रिपोर्ट बनाकर दें।