पीलीभीत: निकाह के 16 साल बाद विवाहिता को दिया तीन तलाक, दहेज में मांग रहे थे पांच लाख 

पीलीभीत: निकाह के 16 साल बाद विवाहिता को दिया तीन तलाक, दहेज में मांग रहे थे पांच लाख 

पीलीभीत, अमृत विचार। निकाह के सोलह साल बाद पति ने पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को तीन तलाक दे दिया।  इसकी जानकारी मिलने पर जब मायके वाले पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की गई। अमरिया पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

अमरिया थाने में दी गई तहरीर में ग्राम बकसपुर निवासी नाजरीन पुत्री अमीर अहमद ने बताया कि उसका निकाह 16 साल पहले सरैंदा पट्टी गांव निवासी मोहम्मद असलम से हुआ था। ससुराल वाले दिए गए दहेज से खुश नहीं थे। आए दिन मारपीट की जाती थी। पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज के रुप में ससुराल वाले मांगते थे। तीन बेटियों का जन्म होने पर और प्रताड़ित करने गले।

19 अप्रैल 2024 को पहले मारपीट की गई। फिर पति ने तीन तलाक दे दिया। फोन पर मायके वालों को सूचना दी तो वह ससुराल आ गए। तलाक देने को लेकर सवाल जवाब किए तो ससुरालियों ने मायके वालों से मारपीट की और भगा दिया। अमरिया पुलिस ने मामले में पति मोहम्मद असलम, जेठ मोहम्मद इश्तियाक और देवर मोहसीन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, तीन तलाक आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: निजी स्कूलों की मिलीभगत से कट रही अभिभावकों की जेब, मनमाने रेट पर बेचे जा रहे कोर्स