लखीमपुर खीरी: नेपाल सीमा पर दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 390 ग्राम नशीला पाउडर बरामद

लखीमपुर खीरी: नेपाल सीमा पर दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 390 ग्राम नशीला पाउडर बरामद

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना पलिया पुलिस और कवच सेल ने चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 390 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया है।

आरोपियों के पास से 16,000 रुपये भारतीय व 19,300 रुपये नेपाली बरामद किए गए हैं। पुलिस ने एनपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर चालान भेजा है।

सीओ यादवेंद्र सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक पलिया विवेक उपाध्याय व नेपाल सीमा पर गठित कवच सेल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेपाल सीमा पर अंकित माल्या उर्फ ड्रग्स किंग (25) निवासी मोहल्ला बाजार प्रथम और विक्की गुप्ता उर्फ विक्की नेपाली (32) निवासी मोहल्ला सिंगहिया थाना पलिया को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी अंकित माल्या उर्फ ड्रग्स किंग के पास से 260 ग्राम और विक्की गुप्ता के पास से 130 ग्राम नशीला पाउडर और दोनों के पास से 16 हजार रुपये भारतीय, 19,300 रुपये नेपाली, दो आईफोन बरामद किए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों का चालान भेजा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: गर्मी ने नौनिहालों को किया बेहाल, उल्टी और दस्त से लेकर बुखार से हो रहे पीड़ित