अयोध्या: बाल अपचारी की मौत मामले में एक कर्मचारी गिरफ्तार

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के राजकीय संप्रेक्षण गृह के एक बाल अपचारी की उपचार के दौरान मौत मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने संप्रेक्षण गृह प्रशासन ने चतुर्थ श्रेणी कर्मी को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिले के रौनाही थाना क्षेत्र …
अयोध्या, अमृत विचार। जनपद के राजकीय संप्रेक्षण गृह के एक बाल अपचारी की उपचार के दौरान मौत मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने संप्रेक्षण गृह प्रशासन ने चतुर्थ श्रेणी कर्मी को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के गांव लखौरी निवासी बाल अपचारी रवि उर्फ आकाश गौड़ को संप्रेक्षण गृह कर्मियों ने हालत बिगड़ने के बाद 10 अक्टूबर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसने 11 अक्टूबर को दम तोड़ दिया था। प्रकरण में जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह के निर्देश पर राजकीय संप्रेक्षण गृह के पर्यवेक्षक ने संप्रेक्षण गृह के ही चतुर्थ श्रेणी कर्मी प्रदीप प्रजापति के खिलाफ नगर कोतवाली में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था।