कासगंज: शादी समारोह से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज: शादी समारोह से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज, अमृत विचार। शहर से शादी समारोह कर वापस अपने घर लौट रही स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वृद्ध महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। 

जिला संभल के कस्बा बहजोई निवासी गोपाल सिंघल की 60 वर्षीय पत्नी बीना मित्तल अपने पुत्र चिराग के साथ शहर में शादी समारोह में भाग लेने आयी थी। सोमवार की सुबह महिला अपने पुत्र के साथ स्कूटी से बहजोई वापस लौट रही थी। जब वह सोरों नगरिया मार्ग पर थी कि तभी सड़क पर घूम रहे बेसहारा गोवंश स्कूटी के सामने आ गया। बचाते बचाते स्कूटी गोवंश में जा घुसी। 

जिससे बीना मित्तल और उसके घायल पुत्र को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद बीना को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुत्र का उपचार किया है। घटना की सूचना पर पहुंची सोरों कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जानकारी बहजोई में परिजनों को मिली तो रिश्तेदार और परिजन कासगंज पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

ये भी पढे़ं- कासगंज: गिरोह बनाकर अपराधिक घटनाओं को दे रहे थे अंजाम, पांच को पुलिस ने गैंगस्टर में किया निरुद्ध  

 

ताजा समाचार

उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक के बेटे उमर व अली के बयान में एक ही जवाब, अब्बा ने कहा उमेश को मारना है
Unnao: गांव में हिंसक जानवर का खौफ; डर के साये में बच्चे, वन विभाग नहीं ले रहा सुध, लाचार ग्रामीण पशु की तलाश करने को मजबूर
लखनऊ से हज यात्रियों को लेकर रवाना हुई पहली फ्लाइट, बरसाए फूल 
Unnao: आजादी के बाद हाल्ट घोषित होते गए रेलवे स्टेशन; कानपुर-बालामऊ रेल रूट के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का अभाव
अल्मोड़ा: पहले आग अब बारिश ने सोमेश्वर में कहर बरपाया, कई मकानों में घुसा मलबा, अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे बंद
IPL 2024 : ट्रेविस हेड ने कहा- भारतीय क्रिकेट के लिए उम्दा प्रतिभा हैं अभिषेक शर्मा