कासगंज: शादी समारोह से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज: शादी समारोह से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज, अमृत विचार। शहर से शादी समारोह कर वापस अपने घर लौट रही स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वृद्ध महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। 

जिला संभल के कस्बा बहजोई निवासी गोपाल सिंघल की 60 वर्षीय पत्नी बीना मित्तल अपने पुत्र चिराग के साथ शहर में शादी समारोह में भाग लेने आयी थी। सोमवार की सुबह महिला अपने पुत्र के साथ स्कूटी से बहजोई वापस लौट रही थी। जब वह सोरों नगरिया मार्ग पर थी कि तभी सड़क पर घूम रहे बेसहारा गोवंश स्कूटी के सामने आ गया। बचाते बचाते स्कूटी गोवंश में जा घुसी। 

जिससे बीना मित्तल और उसके घायल पुत्र को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद बीना को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुत्र का उपचार किया है। घटना की सूचना पर पहुंची सोरों कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जानकारी बहजोई में परिजनों को मिली तो रिश्तेदार और परिजन कासगंज पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

ये भी पढे़ं- कासगंज: गिरोह बनाकर अपराधिक घटनाओं को दे रहे थे अंजाम, पांच को पुलिस ने गैंगस्टर में किया निरुद्ध  

 

ताजा समाचार

आजादी के 75 साल बाद गांव के लोगों को नसीब नहीं नदी पर पुल, नाव में सवार होकर भरवलिया बूथ पर पहुंचे मतदाता
अमरोहा : गर्मी से बेहाल लोग, तेज धूप और लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त व्यस्त
कल्याणी नदी पर पुल निर्माण को लेकर मतदाताओं में आक्रोश, मतदान का किया बहिष्कार-मनाने में जुटे अफसर  
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के लोगों को सता रही घर बचाने की चिंता, निजी खर्च पर शुरू कराए काम...नासूर बना नाला निर्माण 
आपके शरीर को गर्मी की मार से बचाने में काफी असरदार, पानी से भरपूर यह एक चीज़, कभी नहीं लगेगी लू
पीलीभीत: सप्त सरोवर में 167.90 लाख खर्च, फिर भी सुविधाएं देने में चूक गए जिम्मेदार...चूका में पर्यटकों का लोड कम करने में भी नाकाम