शाहजहांपुर: बंद मकान में हो रही थी सट्टे की खाई बाड़ी, पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

7,190 रुपये की नगदी, सट्टा चार्ट और 45 सट्टे की पर्ची बरामद 

शाहजहांपुर: बंद मकान में हो रही थी सट्टे की खाई बाड़ी, पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर, अमृत विचार। लगभग एक वर्ष पहले पुलिस ने जिले में जिस सट्टे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए उसे खत्म कर दिया था, वहीं कारोबार एक बार फिर पनपने लगा है। सट्टे के इसी कारोबार की सूचना पर थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने तारीन गाड़ीपुरा में एक बंद मकान के अंदर सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के कब्जे से पुलिस ने 7,190 रुपये की नगदी, सट्टा चार्ट और 45 सट्टे की पर्ची आदि सामान बरामद किया है।

थाना रामचंद्र मिशन पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा में राकेश राठौर उर्फ बांगडू के घर सट्टे की खाई बाड़ी हो रही है, इस सूचना पर बंद घर की तलाशी लेने के संबंध में उच्चाधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर पुलिस ने राकेश राठौर के घर पर दबिश दी, तो यहां से राकेश राठौर उर्फ बांगडू, गाड़ीपुरा निवासी उस्मान, राजेंद्र, मोबीन, ख्वाजा फिरोज निवासी हसमत नवी उर्फ लाला, आमिर, वसीम को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए पकड़ लिया। इन लोगों के पास से सट्टा चार्ट, चार सट्टा कापी, 45 सट्टा पर्ची, तीन दफ्ती, चार केलकुलेटर, स्टेपलर, पैन, पटरी छोटी बडी, छह मोबाइल फोन, 7,190 रुपये, एक बैग बरामद किया है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दिक्कत हुई खत्म, अब परौर पीएचसी पर लगेंगे रेबीज के इंजेक्शन