पाकिस्तान में नेशनल और प्रांतीय असेंबली के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन को बढ़त 

पाकिस्तान में नेशनल और प्रांतीय असेंबली के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन को बढ़त 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने नेशनल असेंबली की कम से कम दो सीट और प्रांतीय असेंबली की 10 सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल की है। सोमवार को अनौपचारिक नतीजों से यह जानकारी मिली। पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा के बीच नेशनल असेंबली और प्रांतीय असेंबली की 21 सीट पर उपचुनाव के तहत रविवार को मतदान हुआ। इस दौरान पंजाब और बलूचिस्तान प्रांत के चुनिंदा जिलों में मोबाइल तथा इंटरनेट सेवा निलंबित रही। 

पीएमएल-एन, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने उपचुनावों में भाग लिया। मौलाना फजलुर रहमान की जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फज़्ल ने उपचुनावों का बहिष्कार किया। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने अभी अंतिम नतीजों की घोषणा नहीं की है लेकिन निजी मीडिया चैनल ने प्रत्येक मतदान केंद्र के नतीजों के आधार पर नतीजे साझा किए हैं। 

‘दुनिया न्यूज’ चैनल के अनुसार, पीएमएल-एन ने नेशनल असेंबली की दो सीट जबकि पीपीपी, एसआईसी ने एक-एक सीट और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। प्रांरभिक नतीजों से पता चलता है कि पीएमएल-एन ने प्रांतीय असेंबली की 16 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की है जिनमें पंजाब से नौ और बलूचिस्तान में एक सीट शामिल है। पीपीपी, एसआईसी, इस्तेकाम पाकिस्तान पार्टी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग, बलूचिस्तान नेशनल पार्टी ने एक-एक सीट तथा एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती है। 

पुलिस के अनुसार, मतदान के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए किए गए व्यापक सुरक्षा उपायों के बावजूद हिंसा की छिटपुट घटनाएं दर्ज की गयीं तथा पंजाब प्रांत में मतदान के दौरान झड़पों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं। इससे पहले नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय असेंबली के लिए पाकिस्तान में आठ फरवरी को चुनाव हुआ था। हालांकि, नेशनल असेंबली की एक सीट और पंजाब असेंबली की दो तथा खैबर-पख्तूनख्वा असेंबली की एक सीट के लिए मतदान रद्द कर दिया गया था। इनके अलावा, एक से अधिक सीट जीतने वाले उम्मीदवारों ने चुनाव के बाद केवल एक सीट को ही चुना, जिसके कारण पाकिस्तान निर्वाचन आयोग को 21 सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा। इनमें नेशनल असेंबली की पांच और प्रांतीय असेंबली की 16 सीट शामिल हैं। 

ताजा समाचार

भारत के एक्शन के डर से पाकिस्तान बेचैन, फौरन संसद में प्रस्तावित किया झूठ का पुलिंदा... जानिए इसमें क्या था
ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Tour से खुद का आकलन करने में मिलेगी मदद 
आठवीं के छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत: दुकान से लौटते समय स्कूल के पास हादसा, शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप
मोहन भागवत ने की पहलगाम हमले की निंदा कहा- धर्म पूछकर हिंदू हत्या नहीं कर सकते
पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट
Gonda Road Accident : सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन की मौत, अलग-अलग इलाके में हुए हादसे