कासगंज: जिले की सीमा में ही घूम रहा था जिला बदर, पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा जेल  

इंस्पेक्टर ने कोतवाली में हिस्ट्रीशीटरों मर्यादा में रहने की दी सीख 

कासगंज: जिले की सीमा में ही घूम रहा था जिला बदर, पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा जेल  

सोरोंजी, अमृत विचार : जिलाधिकारी द्वारा जिला बदर किया गया आरोपी जिले में ही घूम रहा था। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेजा है। वहीं सोरों कोतवाली में इंस्पेक्टर ने कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को अपराध की दुनिया छोड़कर सामान्य जीवन जीने और मर्यादा में रहने की सीख दी। 

बदरिया निवासी अमित को बीते दिनों जिला बदर किया गया था। रविवार को इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी को जानकारी मिली कि जिला बदर अमित जिले की सीमा में ही रह रहा है और पुलिस को चकमा दे रहा है। जानकारी के बाद इंस्पेक्टर जिला बदर की गिरफ्तारी के पुलिस को लगाया। प्रयास के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। 

वहीं इंस्पेक्टर ने कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली में बुलाकर उन्हें अपराधिक दुनिया छोड़कर सामाजिक जीवन जीने और मर्यादा में रहने की सीख दी। वहीं चेतावनी दी कि अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिस्ट्रीशीटरों ने पुलिस को आश्वस्त किया कि वह अब सामाजिक जीवन जीएंगे। किसी भी अपराध में शामिल नहीं होंगे। समाज में रहकर अपना जीवन स्तर सुधारेंगे।

ये भी पढ़ें- कासगंज: धूमधाम से निकाली गई संविधान निर्माता बाबा साहेब की शोभायात्रा, लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

ताजा समाचार

अयोध्या में रामसेवकपुरम् में लगी भीषण आग, लाखों की सम्पत्ति जलकर राख
लैंगिक पूर्वाग्रह का पर्याय बनती जा रही एसिड अटैक की घटनाओं पर हाईकोर्ट गंभीर, जानें क्या कहा...
वैजयंतीमाला, चिरंजीवी, दिवंगत न्यायाधीश एम. फातिमा बीवी पद्म पुरस्कार से सम्मानित
हरदोई: हमले में जख्मी ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष के बेटे की मौत, पूर्व प्रधान ने दिनदहाड़े बोला था हमला
हरदोई: अब खुलेगा युवक की मौत का राज, पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला गई लाश, जानें पूरा मामला
बरेली: रेल भोजनालय में ढंग का खाना मिल जाए तो गनीमत, सूची में शामिल कई भोजन उपलब्ध नहीं