लखीमपुर-खीरी: भाई की मौत से आहत बहन ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

लखीमपुर-खीरी: भाई की मौत से आहत बहन ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। दो महीने पहले भाई की मौत से आहर थाना सिंगाही क्षेत्र की एक किशोरी ने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे लेकर सीएछसी निघासन पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेपर कर दिया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। 

थाना सिंगाही के गांव सिंगहा निवासी फैजल ने बताया कि उसके भाई अफजल (18) की  करीब दो महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। भाई की मौत के बाद बहन आसमीन (16) सदमे में आ गई। बहन ने काफी दिनों तक खाना-पीना छोड़ दिया। घर के अन्य सदस्यों के समझाने के बाद आसमीन मानी थी, लेकिन वह काफी परेशान रहती थी। 

शनिवार की सुबह किसी समय आसमीन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों को जानकारी हुई। परिवार के लोग आनन-फानन में सीएचसी निघासन ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेपर कर दिया, जहां आसमीन की इलाज के दौरान देर शाम मौत हो गई।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: 10 हजार रुपये के लालच में युवक की हत्या कर जंगल में फेंका, नौ दिन बाद बरामद शव

 

 

ताजा समाचार

देहरादून: आठ डॉप्लर रडार, 195 सेंसर सहित एंबुलेंस और जेसीबी में लगाए जाएंगे जीपीएस
गोंडा: आग लगने से तीन घर जले, गृहस्थी समेत लाखों का नुकसान
Exclusive: उन्नाव में विश्वनाथ ने महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना में लगा दी पूरी कमाई...पत्नी सहित स्वयं भी हुए स्थापित
सपा को लगा बड़ा झटका: विधायक मनोज पांडेय हुए भाजपा में शामिल, अमित शाह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Exclusive: बंद होने के समय तकनीकी जांच होती तो अब तक चालू रहता गंगापुल...तीन साल से लाखों की आबादी जाम का झेल रही दंश
पीलीभीत: आइसक्रीम एजेंसी में लगी भीषण आग, 24 फ्रीजर, 18 ठेली समेत लाखों का नुकसान