गोरखपुर: कल से खुलेंगे सिनेमा हॉल, लेकिन तैयारियां अधूरी

गोरखपुर: कल से खुलेंगे सिनेमा हॉल, लेकिन तैयारियां अधूरी

गोरखपुर, अममृत विचार। कोरोना महामारी के कारण लगभग सात महीने तक बंद रहने के बाद गुरुवार को राज्य में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को खोलने के निर्देश मिल चुके हैं। इसे लेकर सिनेमा हालों और मल्टीप्लेक्स में शो दिखाने की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन अबकी बार सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों का फोकस …

गोरखपुर, अममृत विचार। कोरोना महामारी के कारण लगभग सात महीने तक बंद रहने के बाद गुरुवार को राज्य में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को खोलने के निर्देश मिल चुके हैं। इसे लेकर सिनेमा हालों और मल्टीप्लेक्स में शो दिखाने की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन अबकी बार सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स मालिकों का फोकस बिजनेस पर नहीं बल्कि ग्राहकों का भरोसा जीतने पर होगा। गोरखपुर में कई सिनेमा हॉल तैयारी तो कर रहे हैं लेकिन उनके गुरुवार को खुलने की उम्मीद कम है क्योंकि उनकी तैयारी अभी पूरी नहीं है।

बुधवार को ही सिनेमा हालों में शो की टाइमिंग और सीटिंग अरेंजमेंट को फाइनल कर लिया गया है। इसके अलावा सैनिटाइजेशन और सुरक्षित तरीके से खाने पीने की चीजों को ऑनलाइन ऑर्डर पर मुहैया कराया जाएगा। वहीं गोरखपुर के यूनाइटेड टॉकीज के प्रबंधक विजय गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की जो गाइडलाइन आई है कि 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल खोल दिए जाएंगे, मैं उसके आदेश का पालन करता हूं। लेकिन समस्या यह है कि हम लोग का जो टॉकीज 18 मार्च 2020 से शासन के आदेश के अनुसार बंद रहा और अभी तक सिनेमा हॉल बंद चल रहा है।

इस दौरान बिजली के इतने लंबे-लंबे बिल आ गए हैं। हमारा उप्र सरकार से निवेदन है कि जो बिजली बिल का फिक्स चार्ज लगा है उसे माफ करें और इस दौरान जो हम लोगों ने जो कुछ कंज्यूम किया है। बिजली का रीडिंग देखकर हम लोग उस बिल का भुगतान करेंगे क्योंकि बिजली का बिल फिक्स चार्ज लगकर आ रहा है। स्टाफ की सैलरी देनी है और हम लोग दे रहे हैं। हम लोग का मेंटेनेंस खर्च है। हमारा सरकार से निवेदन है इसको माफ किया जाए और उनके आदेश के अनुसार हम सभी लोग सिनेमा हॉल खोलेंगे। लेकिन उसमें शर्त यह है कि जो उन्होंने कहा कि आप लोग कोविड-19 का पालन करते हुए सिनेमा हॉल खोलेंगे उसका हम लोग पालन करेंगे।

वहीं जब दूसरे पिक्चर हाल विजय टॉकीज में देखा गया तो वहां कर्मचारी साफ सफाई करते दिखाई दिए। लेकिन विजय टॉकीज को शुक्रवार से खोला जाएगा। वहीं विजय टॉकीज के एक कर्मचारी ने बात करते हुए बताया कि हमारे यहां पिक्चर हॉल में सफाई चालू हो गई है। दर्शकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि हम लोग नियमों का पालन तो पूरा करेंगे।

जैसे शासन ने कहा है कि सर्किल बना करके ही दर्शकों को पिक्चर हॉल में एंट्री कराया जाए। हर दर्शक मास्क पहनकर के आएं, सेनेटाइज करके ही हर दर्शक हॉल में अंदर जाएंगे वह भी व्यवस्था हम लोग कर रहे हैं। हाल के अंदर गंदगी न हो, कोई खुले चीज न बेचें, उस पर भी हम लोग पूरा ध्यान दे रहे हैं। इसके बाद यह देखने की बात है कि पब्लिक का रुझान क्या होता है सिनेमा हॉल खोलने पर आते हैं या नहीं आते हैं यह आने वाला वक्त ही बताएगा।