यूपी बोर्ड परीक्षा में बरेली की बेटियों ने मारी बाजी, नवाबगंज की रश्मि गंगवार ने 97.50 फीसदी अंक पाकर पाया प्रदेश में छठा स्थान

यूपी बोर्ड परीक्षा में बरेली की बेटियों ने मारी बाजी, नवाबगंज की रश्मि गंगवार ने 97.50 फीसदी अंक पाकर पाया प्रदेश में छठा स्थान

बरेली, अमृत विचार। इस बार बरेली में बेटियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर बाजी मार ली। जिसमें नवाबगंज की रश्मि गंगवार ने 97.50  फीसदी अंक पाकर प्रदेश में छठा स्थान पाया है।

यूपी बोर्ड ने शनिवार दोपहर को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया। जिसमें नवाबगंज की छात्रा रश्मि गंगवार ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। रश्मि ने कठोर परिश्रम से 97.50 प्रतिशत अंक हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है। उसने 600 में से 585 नंबर हासिल किए हैं। 

वहीं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा रिया गंगवार ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर बरेली में छठा स्थान पाया है। इसी स्कूल की प्रतिमा गंगवार ने 96 फीसदी अंक हासिल किए है। स्नेहा दीक्षित ने 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं। 

वहीं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा श्रुति सिंह ने हाईस्कूल में 93.33 फीसदी अंकर पाकर बरेली की टॉप टेन लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है। वहीं जयनारायण इंटर कॉलेज के छात्र विवेक कुमार गंगवार ने इंटर में 95.80 फीसदी अंक पाकर स्कूल में टॅाप किया है। जयनारायण के  संजय कुमार ने हाईस्कूल में 92.33 फीसदी अंक पाकर स्कूल में टॉप स्थान प्राप्त किया है।

किसी ने बनाई सोशल प्लेटफार्म से तो दूरी किसी ने लिया सहारा 
जिन बच्चों ने हाईस्कूल व इंटर में बढ़िया अंक पाकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। ऐसे बच्चों ने अपने विचार अमृत विचार की टीम से साझा करते हुए बताया कि वह प्रत्येक दिन छह से सात घंटे पढ़ाई करते थे। जयनारायण के विवेक ने बताया कि वह एक घंटे सोशल प्लेटफार्म पर पढ़ाई में मदद लेने के लिए इसका उपयोग करते थे। वहीं संजय कुमार ने परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। 

स्कूल व परिवार के सहयोग से किया मुकाम हासिल
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि स्कूल के टीचर का उन्हें पूरा सहयोग मिला। जिस कारण उन्हें यह मुकाम मिला। परिवार वाले भी उनका पूरा सहयोग करते थे। पढ़ाई के समय केवल पढ़ाई करने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं बताते थे। वह अपने जूनियर को संदेश देना चाहते हैं कि स्कूल और कोचिंग में पढ़ाई करने के बाद घर पर आकर उसको जरूर पढ़ें। केवल एग्जाम के समय पढ़ने से अच्छी परसेंटेज नहीं बन सकती है। इसके लिए लगातार पढ़ना जरूरी है। 

हाईस्कूल और इंटर के टॉपर की सूची
हाईस्कूल के होनहार
रश्मि गंगवार 97 .50 प्रतिशत एसएस इंटर कॉलेज, सेंथल, नवाबगंज
हर्षित यादव 94.33 प्रतिशत श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नवाबगंज

संतोष गंगवार 94.33 प्रतिशत श्रीलालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नवाबगंज
दिव्या यादव 94.17 प्रतिशत शिवाजी इंटर कॉलेज, फरीदपुर

अतुल बाबू 94.17 प्रतिशत संजय गांधी इंटर कॉलेज, मुझैना जागीर, नवाबगंज
सोनू             94 प्रतिशत श्री सोहन लाल हाईस्कूल, मझउंआ भोजीपुरा

प्राची सिंह 93.67 प्रतिशत शांति अग्रवाल एसवीएम इंटर कॉलेज बरेली
नीतिन गंगवार 93.67 प्रतिशत श्रीलालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

विकास बाबू 93.67 प्रतिशत संजय गांधी इंटर कॉलेज, मुझैना जागीर, नवाबगंज
हर्षिका गोविंद 93.50 प्रतिशत शकुंतला देवी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, फतेहगंज

जुबैया मोहसिन 93.33 प्रतिशत डॉ. सुशीला गिरीश बालिका इंटर कॉलेज
श्रुति सिंह 93.33 प्रतिशत सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज

अर्जुन             93.33 प्रतिशत श्रीलालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नवाबगंज
सचिन पटेल 93.33 प्रतिशत श्रीसालिक राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, भिलैया

मुस्कान             93.33 प्रतिशत गिरधारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज, नवाबगंज
वर्तिका सक्सेना 93.17 प्रतिशत सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

रिया गंगवार 93.17 प्रतिशत जेबीएस इंटर कॉलेज, बरौर, नवाबगंज
आदित्य कुमार मौर्या 93 प्रतिशत भरत जी सरस्वती इंटर काॅलेज आंवला

रिहान             93 प्रतिशत जेपीएस इंटर कॉलेज, मीरगंज
मो. आरिश             93. प्रतिशत नव केतन पब्लिक स्कूल, बहेड़ी

समृद्धि गंगवार 92.83 प्रतिशत गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज बरेली
ईशा पटेल             92.83 प्रतिशत भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज

आयुष गंगवार 92.83 प्रतिशत श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नवाबगंज
नीतीश             92.83 प्रतिशत             चंद्रप्रकाश मेमोरियल इंटर कॉलेज, धंतिया

इंटर के होनहार
रिया गंगवार 96.40 प्रतिशत सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली
वंशिका  96.20 प्रतिशत यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज, फतेहगंज

प्रतिभा गंगवार 96.00 प्रतिशत सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
विवेक कुमार गंगवार 95.80 प्रतिशत जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली

अमन कुमार 95.80 प्रतिशत रामपाल कटोरी देवी इंटर कॉलेज, बल्लिया
स्नेहा दीक्षित 95.60 प्रतिशत  सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

मोहिनी गंगवार 95.60 प्रतिशत जीटीआर इंटर कॉलेज, रिछा
आनंद विवेक 95. 20 प्रतिशत दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज, रिठौरा

अजय कुमार सिंह 95.20  भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज, आंवला
निखिल शर्मा 95.20 प्रतिशत रामपाल कटोरी देवी इंटर कॉलेज, बल्लिया

रूबी गंगवार 95.20 प्रतिशत श्रीलालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज , नवाबगंज
साक्षी प्रजापति 95.20 प्रतिशत श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नवाबगंज

शिवम             95.20 प्रतिशत जीटीआर इंटर कॉलेज , रिछा
तरुण कुमार 95.00 प्रतिशत जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

रोहित सिंह 95.00 प्रतिशत यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज, फतेहगंज
अशद अहमद 95.00 प्रतिशत श्रीएचएन द्विवेदी इंटर कॉलेज, हाफिजगंज

विपिन कुमार 95.00 प्रतिशत एसएसटी पब्लिक इंटर कॉलेज, क्योलड़िया
सौम्या सिंह 94.80 प्रतिशत यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज, फतेहगंज पश्चिम

हिमांशु गंगवार 94.80 प्रतिशत श्रीलालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नवाबगंज
अभिषेक 94.80 प्रतिशत श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज, नवाबगंज

सोनी  94.20 प्रतिशत श्री लालता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नवाबगंज

यह भी पढ़ें- बरेली: आंवला से बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने सपा के नीरज मौर्य पर लगाए आरोप, कहा- मुस्लिम वोट पर डाल रहे डाका 

ताजा समाचार