बरेली: कुल की रस्म से हुआ तीन रोज़ा उर्स-ए-रजवी का समापन
By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। इमाम अहमद रज़ा फाजिले बरेलवी के तीन रोज़ा 102वें उर्स ए रजवी का आगाज सोमवार को परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ था। तीन दिन तक इस्लामिया मैदान पर प्रोग्राम चलते रहे। जिसमें उलेमा ए इकराम ने आला हजरत की जिंदगी पर रोशनी डाली। बुधवार को कोरोना महामारी के चलते दोपहर …
बरेली, अमृत विचार। इमाम अहमद रज़ा फाजिले बरेलवी के तीन रोज़ा 102वें उर्स ए रजवी का आगाज सोमवार को परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ था। तीन दिन तक इस्लामिया मैदान पर प्रोग्राम चलते रहे। जिसमें उलेमा ए इकराम ने आला हजरत की जिंदगी पर रोशनी डाली। बुधवार को कोरोना महामारी के चलते दोपहर में 2 बजकर 38 मिनट पर चंद लोगो की मौजदूगी इस्लामिया मैदान पर तीन रोजा उर्स-ए-रजवी के कुल की रस्म अदा की गई। सज्जादानशीन अहसन मियां ने देश मे अमन चैन और कोरोना के खात्मे की दुआ की।