लोकसभा चुनाव 2024: डिंपल यादव के पास करोड़ों की संपत्ति, लाखों के गहने, शपथ पत्र में किया खुलासा

लोकसभा चुनाव 2024: डिंपल यादव के पास करोड़ों की संपत्ति, लाखों के गहने, शपथ पत्र में किया खुलासा

लखनऊ। लोकसभा की मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार डिंपल यादव ने मंगलवार को 15.5 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति घोषित की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए हलफनामे के अनुसार, डिंपल यादव के पास 10.44 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति, 5.10 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है। इसके पहले 2022 में उन्होंने मैनपुरी से संसदीय उपचुनाव लड़ा था, लेकिन तब के मुकाबले उनकी संपत्ति में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। तब उनकी संपत्ति 14 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। 

हलफनामे में कहा गया है कि उनके पति और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास क्रमशः 9.12 करोड़ रुपये और 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। उनकी संयुक्त अचल संपत्ति का कुल मूल्य 27.66 करोड़ रुपये से अधिक है। 

हलफनामे में कहा गया है कि डिंपल यादव के पास 1.25 लाख रुपये का एक कंप्यूटर, 2.774 किलोग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती और 59,76,687 रुपये का 127.75 कैरेट का हीरा है। हलफनामे में कहा गया है कि उनके पति अखिलेश के पास 76 हजार रुपये से अधिक का मोबाइल, 5.34 लाख रुपये से अधिक की व्यायाम मशीन, 1.6 लाख रुपये से अधिक की क्रॉकरी है। 

सपा प्रमुख पर 25.40 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है, जबकि उनकी पत्नी पर 74.44 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है। डिंपल यादव ने 1998 में लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक (बीकॉम) किया। उन्होंने 1999 में अखिलेश यादव से शादी की। वर्ष 2019 में जब डिंपल ने कन्नौज से संसदीय चुनाव लड़ा, तो उनकी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये थी, जबकि अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी। 

यह भी पढ़ें:-इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा का बैंड बज गया, बोले अखिलेश यादव- चंदा वसूली करने वालों का जनता करेगी सफाया

ताजा समाचार

रामपुर : पड़ोसी के घर बीच-बचाव करने गए युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती...चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Kannauj: बेटी ने पिता की गला रेतकर की नृशंस हत्या...भाई पर भी हथौड़े से किया वार, प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर पूरे परिवार को सुलाना चाहती थी मौत की नींद
बहराइच: आधे घंटे की बारिश में खुल गई ''विकास'' की पोल, सड़क बनी तालाब
मुरादाबाद : आरओबी का निर्माण शुरू, अभी लागू नहीं हुआ रुट डायवर्जन...जानिए क्यों?
यूपी की इस सीट किशोर ने किया सात-आठ बार फर्जी मतदान, अब चुनाव आयोग ने लिया यह फैसला
सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार की महत्ता पर भारत, अन्य देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं : अमेरिका