अमरोहा: सांड के हमले में किसान की मौत, ग्रामीणों में रोष

अमरोहा: सांड के हमले में किसान की मौत, ग्रामीणों में रोष

DEMO IMAGE

हसनपुर, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के गांव में सांड के हमले में किसान की मौत हो गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और छुट्टा पशुओं को नहीं पकड़े जाने पर मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। 

गांव लुहारी खादर निवासी किसान करन सिंह (70) सोमवार सुबह सात बजे घर के बाहर हैंडपंप पर हाथ धो रहे थे, तभी सांड़ ने उन्हें उठाकर पटक दिया। परिजन उन्हें निजी चिकित्सक के यहां ले गए, चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ओमप्रकाश, मेवाराम, हरिराज व अन्य ग्रामीण एकत्र हो गए। 

उन्होंने आरोप लगाया कि छुट्टा पशुओं के चलते किसान काफी परेशान हैं। पशु फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही हमला कर लोगों की जान ले रहे हैं। ग्रामीणों ने नारेबाजी करके छुट्टा पशुओं को नहीं पकड़े जाने पर मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। एसडीएम भगत सिंह ने बताया कि सांड़ के हमले से किसान की मौत की सूचना नहीं मिली है। घटना के बारे में जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अमरोहा : युवक नहीं सह पाया प्रेमिका के मरने का गम, पांच दिन बाद ही कीटनाशक खाकर दी जान

ताजा समाचार

राजीव गांधी की पुण्य तिथि आज: प्रयागराज में प्रमोद तिवारी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पीलीभीत: मुठभेड़ के बाद दो लुटेरे गिरफ्तार, दोनों अपराधियों के साथ एक सिपाही को भी लगी गोली
T20 World Cup : Jake Fraser-McGurk और Matt Short कुछ अलग लेकर आते हैं, विश्व कप रिजर्व चुनने पर बोले ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड
डिजिटल विभाजन पाटने के लिए मिलकर काम कर रहे भारत-अमेरिका
Lok Sabha Chunav 2024: BLO की लापरवही से कई लोग लोकतंत्र के उत्सव में नहीं हो सके शामिल...निराश होकर लौटे घर
सुलतानपुर: एसएचओ को देख रो पड़ी किशोरी, कहा वायरल हुआ वीडियो तो दे दूंगी जान, जानिए क्या है मामला...