Farrukhabad: भगवान नरसिंह जयंती पर गंगा स्नान करने आये किशोर की डूबने से हुई मौत...गोताखोरों ने निकालने में एवज में मांगे पैसे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में किशोर की डूबने से मौत

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। पांचाल घाट पर नर सिंह भगवान की जयंती पर गंगा स्नान करने आया किशोर गंगा में डूब गया। गोताखोरों ने दो घंटे बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसक सांसे थम चुकी थी।

मोहम्मदाबाद थानाक्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी प्रशांत राठौड़ उर्फ मोनू (17 ) पुत्र शंभू दयाल राठौर अपने दोस्त अंकित चौरसिया और राहुल के साथ नरसिंह भगवान जयंती पर गंगा स्नान करने पांचाल घाट आया था। गंगा स्नान करते समय उसका पैर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा तो साथियों ने शोर शराबा किया। 

शोर शराबा सुनने के बाद मौके पर गोताखोर भी आ गए। मृतक के भाई सोनू का कहना है कि गोताखोरों से मोनू को निकालने के लिए बहुत कहा गया, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। गोताखोरों ने निकालने के एवज में पैसे की मांग की, पांच हजार रुपये मिलने पर गोताखोरों ने प्रशांत के शव को खोज निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

सोनू ने बताया कि मोनू की मोहम्मदाबाद में ऊन व पन्नी की दुकान है। आज भगवान नरसिंह जयंती पर वह अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आया था।

ये भी पढ़ें- Kannauj: बेटी ने पिता की गला रेतकर की नृशंस हत्या...भाई पर भी हथौड़े से किया वार, प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर पूरे परिवार को सुलाना चाहती थी मौत की नींद

संबंधित समाचार