जेईई एडवांस से वंचित छात्र अगले साल दे सकेंगे परीक्षा

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण जो छात्र इसबार जेईई एडवांस की परीक्षा से वंचित रह गए अब वे अगले साल जेईई एडवांस की परीक्षा सीधे दे सकेंगे। भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में मंगलवार को संयुक्त दाखिल बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। आईआईटी दिल्ली की विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष जेईई …
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण जो छात्र इसबार जेईई एडवांस की परीक्षा से वंचित रह गए अब वे अगले साल जेईई एडवांस की परीक्षा सीधे दे सकेंगे। भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में मंगलवार को संयुक्त दाखिल बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
आईआईटी दिल्ली की विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा में जो छात्र कोविड-19 के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे उन सबको अगले वर्ष जेई एडवांस की परीक्षा में सीधे बैठने का अवश्य दिया जाएगा और उन्हें जेईई मेंस की परीक्षा पहले नहीं देनी होगी। विज्ञप्ति के अनुसार सभी छात्रों को समान अवसर देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि कई छात्रों ने शिकायत की थी की वे कोविड-19 लॉकडाउन के कारण जेईई एडवांस की परीक्षा नहीं दे सके थे।