अयोध्या: बाग में सौ से अधिक कौवे मरे मिले,कारण तलाश रहे विशेषज्ञ  

अयोध्या: बाग में सौ से अधिक कौवे मरे मिले,कारण तलाश रहे विशेषज्ञ  

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत स्थानीय बाजार के उत्तर तरफ एक बाग में बड़ी संख्या में रहस्यमय ढंग से कौवे मरे पाए गए हैं। इसे लेकर इलाके में खलबली मच गई है। पशु विभाग कौवों की मौत का कारण जानने में जुटा हुआ है। 
  
स्थानीय लोगों का कहना है कि उड़ते - उड़ते कौवे गिर जा रहे हैं, दोबारा उठ नहीं पा रहे हैं। बताया कि तड़प तड़प कर मर जा रहे हैं। रविवार को दिन में देखा गया कि बाग और अन्य स्थानों पर कौवे मृत पाए गए। पशु चिकित्सा अधिकारी  पूरा बाजार डॉ रविंद्र प्रताप यादव ने कहा कि संभव है कि पक्षियों ने  विषैला मांस खा लिया हो या सड़ा खाना खा लिया हो। जिससे पक्षियों की मृत्यु हो जा रही है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया में यही लग रहा है की मरे हुए जानवरों का विषैला मांस खा लेने की वजह से  पक्षियों की मृत्यु हो रही है। वहीं पक्षियों की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। मरे हुए पक्षी आवासीय क्षेत्र में भी गिर रहे हैं। इससे बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। पशु विभाग द्वारा बताया गया है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

ये भी पढ़ें -Video: चलती ट्रेन के नीचे गिरा वृद्ध, RPF दरोगा ने दिखाई हिम्मत-देखिये कैसे बचाई जान

ताजा समाचार