Video: चलती ट्रेन के नीचे गिरा वृद्ध, RPF दरोगा ने दिखाई हिम्मत-देखिये कैसे बचाई जान

Video: चलती ट्रेन के नीचे गिरा वृद्ध, RPF दरोगा ने दिखाई हिम्मत-देखिये कैसे बचाई जान

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में पैर फिसल जाने से वृद्ध नीचे गिर गया। यह देख आरपीएफ दरोगा ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उसे गाड़ी के नीचे से खींच लिया। इससे उसकी जान बच गई। 

रविवार को प्रयागराज स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गाड़ी संख्या 15634 समय 11.18 बजे पर आयी। गाड़ी के कोच संख्या बी-1 सीट नंबर 63 पर यात्रा कर रहे सज्जन सिंह शेखावत (63) पुत्र सवाई सिंह शेखावत निवासी रामनगर कॉलोनी, जिला जयपुर खाना लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतर गए। इसी दौरान गाड़ी 11.35 बजे गन्तव्य के लिए रवाना हो गयी। चलती गाड़ी में चढ़ने के दौरान वृद्ध यात्री अनियन्त्रित होकर गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार रावत की उस पर नजर पड़ी तो वह यात्री की जान बचाने के लिए अपने जान की परवाह किए बिना कूद पड़ा। उन्होंने गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच में आए वृद्ध यात्री का एक हाथ पड़कर प्लेटफार्म पर खींच लिया। इससे यात्री की जान बच गयी। सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार रावत ने यात्री को रेल सुरक्षा बल पोस्ट पर लाये। यात्री ने बताया कि वह पूर्णतः स्वस्थ्य है। उसे अन्य गाड़ी से गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें -Video: हरदोई पहुंचे ब्रजेश पाठक, कहा-PM मोदी की योजनाओं ने बनाई जन-जन में पैठ