गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत का नामांकन खारिज, निर्दलीय चुनाव लड़ सकेंगी माफिया मुख्तार की भतीजी

अमृत विचार, गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी की भतीजी और गाजीपुर से सांसद अफजाल अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी का नामांकन रद्द हो गया है। ऐसे में अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी होंगे। हालांकि अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी भी निर्दलीय चुनाव लड़ सकेंगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीट गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने नामांकन किया था। वहीं अफजाल से पहले उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने भी डमी कैंडिडेट (सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी) के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था।
दरअसल, गैंगस्टर मामले में योगी सरकार ने अफजाल अंसारी की सजा को बढ़ाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। ऐसे में हाईकोर्ट से अगर अफजाल अंसारी को राहत नहीं मिलती है, तो वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इसी वजह से सपा के पार्टी सिंबल पर अफजाल अंसारी के साथ उनकी बेटी नुसरत अंसारी ने भी नामांकन दाखिल किया था। साथ ही समाजवादी पार्टी की ओर से अफजाल अंसारी और नुसरत अंसारी दोनों को AB फॉर्म जारी किया गया था। लेकिन उनकी बेटी नुसरत अंसारी का पर्चा खारिज हो गया और अफजाल अंसारी इंडिया गठबंधन के आधिकारिक प्रत्याशी बन गए।
बताते चलें कि गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी की सजा को बढ़ाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार की अपील को स्वीकार कर लिया। साथ ही हाईकोर्ट ने अफजाल की सजा को चुनौती देने वाली अपील के साथ सुनवाई का फैसला लिया है और इस मामले में अगली सुनवाई 20 मई को होगी।