चंपावत: 108 एंबुलेंस का ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे मरीज और स्टाफ

चंपावत: 108 एंबुलेंस का ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे मरीज और स्टाफ

लोहाघाट/ चम्पावत, अमृत विचार। मरीज को अस्पताल ले जा रही बाराकोट की 108 आपातकालीन एंबुलेंस का ब्रेक फेल हो गया। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से नया वाहन देने की मांग की है। 
 शनिवार को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश सिंह अधिकारी की तबीयत खराब होने पर 108 एंबुलेंस काकड़ से उन्हें हॉस्पिटल को ले जा रही थी।

दो किलोमीटर चलने के बाद एंबुलेंस का ब्रेक फेल हो गया। ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली ने बताया कि शनिवार को 108 एंबुलेंस मात्र 2 किमी चली ही थी कि उसके ब्रेक फेल हो गए। चालक ने सूझबूझ का परिचय देकर वाहन को पैराफिट से टकराकर जैसे तैसे वाहन को रोका, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

बगौली ने बताया कि पूर्व में भी बाराकोट को जो 108 वाहन वाहन दिया गया था वह लाते ही खराब हो गया था। उसके बदले स्वास्थ्य विभाग ने दूसरा वाहन दिया जो धक्का देकर स्टार्ट होता है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने सीएमओ को पूर्व में दे दी गई थी। उन्होंने जल्द स्वास्थ्य विभाग से बाराकोट के लिए नए वाहन देने की मांग उठाई।

108 आपातकालीन के जिला प्रभारी कमल शर्मा ने बताया कि वाहन का ब्रेक पाइप फटने ब्रेक फेल हो गया। वाहन को ठीक करवाया जा रहा है। फिलहाल बाराकोट में अलग वाहन से सेवाएं दी जा रही हैं। वहीं सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को ही जिला प्रभारी ने सभी वाहनों के फिटनेस का सर्टिफिकेट उन्हें दिया है कि सब वाहन सही हैं।

ताजा समाचार

IPL 2024 : आखिरी प्लेऑफ स्थान के लिए आरसीबी और सीएसके में टक्कर, बारिश की आशंका
बरेली: विभिन्न संगठनों ने उठाया चौकीदार को पीटने का मुद्दा, होमगार्डों के खिलाफ SSP से कार्रवाई की मांग 
Farrukhabad: तकनीकी कमी के चलते सार्थी वेबसाइट बंद, पूरे प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनने का काम प्रभावित...लोग लौट रहे वापस
एक्शन में गोंडा पुलिस: 65 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 25 लाख की संपत्ति की जब्त
Sunil Chhetri Retirement : दोस्त विराट कोहली ने कहा- संन्यास के फैसले से संतुष्ट हैं सुनील छेत्री 
'बोलने के बजाय आरोपी विभव के साथ ‘बेशर्मी’ से घूम रहे हैं केजरीवाल', मालीवाल केस पर बोलीं सीतारमण