Hockey: ऑस्ट्रेलिया से पांचवां टेस्ट भी हारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, श्रृंखला में सूपड़ा साफ 

Hockey: ऑस्ट्रेलिया से पांचवां टेस्ट भी हारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, श्रृंखला में सूपड़ा साफ 

पर्थ। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 3 . 2 से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 5 . 0 से जीत ली। पिछले चार मैचों में भारत को 1 . 5, 2 . 4, 1 . 2, 1 . 3 से पराजय का सामना करना पड़ा था। पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिये यह दौरा काफी महत्वपूर्ण था। भारत के लिये कप्तान हरमनप्रीत सिंह (चौथा मिनट) और बॉबी सिंह धामी (53वां मिनट) ने गोल दागे। 

ऑस्ट्रेलिया के लिये जेरेमी हैवर्ड (20वां), के विलोट (38वां) और टिम ब्रांड (39वां) ने गोल किये । भारत ने मैच में आक्रामक शुरूआत की। जुगराज सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई हाफ में जरमनप्रीत सिंह को गेंद सौंपी लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाये। भारत को चौथे मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके कामयाबी दिलाई । हरमनप्रीत का यह श्रृंखला में तीसरा गोल था। 

ऑस्ट्रेलिया ने 20वें मिनट में हैवर्ड के गोल के दम पर बराबरी की । भारत के रिजर्व गोलकीपर सूरज करकेरा ने नाथन ई के शॉट पर मुस्तैदी से गोल बचाया। हाफटाइम के बाद आस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन सूरज करकेरा ने गोल बचाया। भारत को 37वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत का निशाना चूक गया। ऑस्ट्रेलिया ने एक मिनट बाद विलोट के गोल के दम पर बढत बना ली।

इसके एक मिनट बाद ब्रांड ने एडी ओकेंडेन के पास पर तीसरा गोल भी दाग दिया। भारत को 42वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन अमित रोहिदास गोल नहीं कर सके। मेजबान टीम को मिले दो पेनल्टी कॉर्नर को भारतीय डिफेंस ने बचाया। भारत के लिये दूसरा गोल धामी ने आखिरी सीटी बजने से सात मिनट पहले रिवर्स हिट पर दागा। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय गोल था। इसके बाद हालांकि आस्ट्रेलियाई डिफेंडरों ने कोई गलती नहीं की और भारत बराबरी का गोल नहीं दाग सका।

ये भी पढ़ें: मुक्केबाजी में आखिरी ओलंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम में अमित पंघाल ने की वापसी

ताजा समाचार

बरेली: गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने किया Road Show,बोले- इस बार चल रही परिवर्तन की हवा
टनकपुर: 21 मई से शुरू होगा तीन दिनी सालाना जोड़ मेला
Video PM modi ayodhya road show: पीएम मोदी ने रामलला के किये दर्शन, शुरू करेंगे रोड शो-CM योगी मौजूद 
Etawah: भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक बोले- 'संविधान को नहीं, बेईमानों को खतरा है', सपा पर कही यह बात...पढ़ें- पूरी खबर
पीलीभीत: पड़ोस की युवतियों ने बनाई विवाहिता की वीडियो और अपने भाई को दे दी..फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग, लूट ली अस्मत, 40 हजार भी ठगे
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान लिए चुनाव प्रचार थमा, 7 मई को 94 सीटों पर होनी है वोटिंग