बदायूं: 420 गांव की तहसील प्रशासन ने निकाली खतौनी, लेखपाल गांव में पहुंचकर लगा रहे रिपोर्ट

बदायूं: 420 गांव की तहसील प्रशासन ने निकाली खतौनी, लेखपाल गांव में पहुंचकर लगा रहे रिपोर्ट

बदायूं, अमृत विचार। रियल टाइम खतौनी अपलोड करने के दौरान तमाम विसंगतियां हुईं थीं। उस दौरान तहसील में शिकायतों के अंबार लग गए थे। करीब ढाई हजार से अधिक किसानों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं। इनमें तहसील प्रशासन द्वारा संशोधन किया जाना शुरू कर दिया है। 

सदर तहसील क्षेत्र के 420 गांवों के गाटों की खतौनियों के प्रिंट निकालकर  लेखपालों को दिए गए हैं। उनके द्वारा गांव-गांव पहुंचकर संशोधन करने का काम शुरू कर दिया है। 

लेखपालों द्वारा गांव में पहुंचकर रियल टाइम खतौनियों में हुई गलतियों में सुधार के लिए रिपोर्ट लगा रहे हैं। उनके द्वारा लोगों से पूछताछ कर रिपोर्ट लगाई जा रही है। ऐसे में लेखपालों की जांच में कोई गलती पकड़ी गई तो उनकी रिपोर्ट से संशोधन हो जाएगा। यदि गलती छूट गई तो किसानों के लिए एसडीएम न्यायालय में वाद दाखिल करना पड़ेगा और कई साल तक भूस्वामी को मुकदमे का दर्द झेलना पड़ सकता है। 

सदर तहसील के तहसीलदार ने बताया कि यूपी भूलेख पोर्टल कम समय होने की वजह से रियल टाइम खतौनी तैयार करते समय विसंगतियां हुई थीं। उनमें सुधार करना शुरू कर दिया है। बताया कि सरकार की ओर से भूलेख पोर्टल खोल दिया गया है। लेकिन सर्वर स्लो होने के कारण रियल टाइम खतौनी बनाने के लिए एक बार फिर से अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। बताया कि रियल टाइम खाताधारकों के नाम और अंश दर्ज करने में गलतियां दर्ज हो गई थीं। उनमें अब तक करीब 40 प्रतिशत खतौनियों में ही अंश निर्धारण हो गया है।

अंश निर्धारण में लेखपालों का छूट रहा पसीना
तहसील सदर में 420 राजस्व गांवों की खतौनियों को रियल टाइम बनाने का काम चल रहा है, जिसमें 50 से अधिक गांवों की खतौनियों को पोर्टल पर दर्ज करने का काम अधूरा है। अब अंश निर्धारण पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन कई खतौनियों में ऐसे पेंच उलझे हैं कि उन्हें समझने में लेखपालों को पसीना आ रहा है।

रियल टाइम खतौनी तैयार करने के दौरान उनमें विसंगतियां हो गई थीं। समय कम होने के कारण खतौनी को अपलोड़ कर दिया गया था। अब फिर से भूलेख पोर्टल खोल दिया गया है। लेखपाल गांव गांव पहुंच कर उनमें अपनी रिपोर्ट लगा रहे हैं।-सुरेंद्र कुमार, तहसीलदार सदर

ये भी पढे़ं- BSP ने बदायूं लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का नाम किया घोषित, पार्टी ने मुस्लिम खां को चुनावी मैदान में उतारा



ताजा समाचार

भीषण गर्मी के बीच लखनऊ में वोट देने आये बुजुर्गों का हौसला देख हो जायेंगे आप हैरान, उम्र में कोई 90 तो कोई है 100 साल का, युवाओ को दिया ये संदेश 
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ने संसद में हासिल किया विश्वास मत 
हथियार छोड़ दो, परिवार के पास लौट आओः मतदान केंद्र से भाई की आतंकवादी से अपील
बाराबंकी: कल्याणी नदी पर पीपे का पुल बनवाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण, शरू हुआ मतदान
Government Job: बी.कॉम या एम.कॉम विषय से की है आपने पढ़ाई तो तुरंत करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई
Video: गोंडा सपा प्रत्याशी ने भयमुक्त मतदान प्रक्रिया पर उठाए सवाल, डीएम ने किया खारिज