श्रावस्ती एसपी ने भिनगा कोतवाली का औचक निरीक्षण कर जानी हकीकत
श्रावस्ती, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना कोतवाली भिनगा का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर, मालखाना, बंदीगृह,भोजनालय आदि का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भिनगा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक (UT) सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मीटिंग की इस दौरान सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों से कुशलक्षेम जाना तथा त्योहारों के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व लोकसभा चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों को पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपनिरीक्षक से व्यवहारिक प्रशिक्षण को मन लगाकर सीखने के लिए बताया गया। तत्पश्चात लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत फोर्स ठहरने के लिए कस्बा भिनगा स्थित दीपवाटिका मैरिज लॉन का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही साथ थाना कोतवाली भिनगा क्षेत्र का भ्रमण कर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक भी किया गया।