बरेली: हिंसा कहीं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए न बन जाए मुसीबत, ऐसे करें देखभाल
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार: बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस की ओर से ओरल हेल्थ माह के तहत बच्चों के मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस संबंध में कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. सत्यजीत ने बताया कि बच्चों को सुरक्षित वातावरण में विकसित होने का अधिकार है। बच्चों के खिलाफ हिंसा न केवल उनके जीवन बल्कि स्वास्थ्य को भी खतरे में डालती है।
रैगिंग, जो कि स्कूल-कॉलेजों में बहुत आम हो चुकी है, जिसके कारण उन्हें बहुत सी दिक्कतें होती हैं। बच्चों के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए सरकार ने कई योजनाएं और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। वहीं, तमाम समाजसेवी संस्थाएं भी हिंसा की रोकथाम के लिए प्रयासरत हैं। बच्चों से अपशब्द न कहें, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें, उनकी बातों को सुने और उचित देखभाल करें।
यह भी पढ़ें- बरेली: भाजपा नेता की दुकान में पेट्रोल डालकर लगाई आग, वारदात CCTV में कैद