रानीखेत: पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता बताकर धमकाने का आरोप 

रानीखेत: पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता बताकर धमकाने का आरोप 

रानीखेत, अमृत विचार। एक व्यक्ति पर स्वयं को मीडियाकर्मी और आरटीआई कार्यकर्ता बताकर सरकारी काम में लगे ठेकेदार के श्रमिकों को डराने धमकाने तथा ब्लैकमेलिंग करने के आरोप हैं। शिकायती पत्र में लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मुकुल सती का कहना है कि राजकीय उद्यान चौबटिया में निर्माण कार्यों के लिए लघु सिंचाई विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया गया है।

ठेकेदार ने उन्हें बताया कि चार अप्रैल को एक व्यक्ति कार्यस्थल पर आया। अपना नाम उसने बलवंत सिंह रावत बताया और अपने को पत्रकार तथा आरटीआई कार्यकर्ता बताकर कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाने लगा। आरोप है कि मकड़ौं गांव निवासी बलवंत रावत ने ठेकेदार के श्रमिकों को डराया धमकाया और ब्लैकमेलिंग करने लगा। सात श्रमिक कार्य छोड़कर चले गए। ठेकेदार ने आगे का कार्य करने में असमर्थता जताई है।

सहायक अभियंता ने प्रकरण की जांच करने की मांग की। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट से इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर राजकीय कार्यों में होने वाली क्षति से बचाने का भी आग्रह किया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर जांच अमल में लाई जाएगी।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में