नैनीताल: हाईकोर्ट ने परिवहन निगम की सभी विशेष अपील याचिकाएं खारिज कीं

नैनीताल: हाईकोर्ट ने परिवहन निगम की सभी विशेष अपील याचिकाएं खारिज कीं

विधि संवाददाता, नैनीताल, अमृत विचार। हाईकोर्ट ने रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान नहीं करने और उनसे वसूली किए जाने को लेकर दायर परिवहन निगम की विशेष अपीलों पर सुनवाई की। मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश को बरकरार रखते हुए सभी विशेष अपीलों को खारिज कर दिया है। 

पूर्व में एकलपीठ ने इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों से रिकवरी आदेश पर रोक लगाते हुए  आदेश दिए थे कि इनके समस्त देयकों का तीन माह के भीतर भुगतान करें।  जो कटौतियां की गई उसको भी ब्याज सहित भुगतान करें। इस आदेश के खिलाफ परिवहन निगम ने खंडपीठ में विशेष अपीलें दायर की थीं।

गुरुवार को सुनवाई के बाद खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश को सही मानते हुए परिवहन निगम की अपीलों को खारिज कर दिया है। मामले के अनुसार कृष्णकांत यादव व अन्य  लोगों  ने हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर कर कहा था कि वे परिहन निगम से विभिन्न पदों से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उनको सेवानिवृत्ति के सभी लाभों का भुगतान नहीं किया गया।

इसके विपरीत परिवहन निगम ने सेवानिवृत्त होने के बाद भी रिकवरी के आदेश जारी कर दिए। कर्मचारियों ने कई बार उनके देयकों का भुगतान करने के लिए प्रत्यावेदन दिया लेकिन भुगतान नहीं किया गया। याचिकर्ताओ का यह भी कहना था कि उनको सेवानिवृत्त हुए कई वर्ष हो गए जबकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए उनका सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले देयकों का भुगतान शीघ्र कराया जाए और रिकवरी आदेश पर रोक लगाई जाए।

ताजा समाचार

रामपुर : पड़ोसी के घर बीच-बचाव करने गए युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती...चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Kannauj: बेटी ने पिता की गला रेतकर की नृशंस हत्या...भाई पर भी हथौड़े से किया वार, प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर पूरे परिवार को सुलाना चाहती थी मौत की नींद
बहराइच: आधे घंटे की बारिश में खुल गई ''विकास'' की पोल, सड़क बनी तालाब
मुरादाबाद : आरओबी का निर्माण शुरू, अभी लागू नहीं हुआ रुट डायवर्जन...जानिए क्यों?
यूपी की इस सीट किशोर ने किया सात-आठ बार फर्जी मतदान, अब चुनाव आयोग ने लिया यह फैसला
सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार की महत्ता पर भारत, अन्य देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं : अमेरिका