रणदीप सुरजेवाला पर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने किया पलटवार, कही यह बड़ी बात

बुलंदशहर। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के (भाजपा) अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा, "अपनी बहनों के प्रति सम्मान हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी के लोगों की अपनी बहनों को लेकर जो सोच है और देश के प्रति उनका जो विचार है, वह इस प्रकार के बयान से प्रदर्शित होता है।"
हम उनके बयान से सहमत नहीं है- राजभर
वहीं सुरजेवाला के बयान पर SBSP के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "...हम उनके बयान से सहमत नहीं है। संविधान में जितना सम्मान पुरुष का है उतना ही सम्मान महिलाओं का भी है, इस नाते हम उनकी टिप्पणी से सहमत नहीं है।"
बता दें कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हाल ही में भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। अब इस मामले में सुरजेवाला फंसते नजर आ रहे हैं। हेमा मालिनी पर उनकी टिप्पणी को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान में लिया है।
क्या कहा था रणदीप सुरजेवाला ने...
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला एक अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के कैथल के एक गांव में INDI अलायंस के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बीजेपी नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया था। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद बीजेपी ने सुरजेवाला और कांग्रेस की जमकर आलोचना की थी।
यह भी पढ़ें:-कौशांबी: शराब ठेकेदार के बेटे ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर बनाया रील, Video वायरल