बरेली: पत्र वाहक ने बीडीओ पर लगाए गंभीर आरोप, सीडीओ को दिए गए जांच कराने के आदेश

मंडलायुक्त से शिकायत पर सीडीओ को दिए जांच कराने के आदेश

बरेली: पत्र वाहक ने बीडीओ पर लगाए गंभीर आरोप, सीडीओ को दिए गए जांच कराने के आदेश

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा के बीडीओ/डीटीओ कमल श्रीवास्तव पर जिला ग्राम्य विकास संस्थान के पत्र वाहक नरदेव सिंह जीपीएम का पैसा मंजूर करने, सेवा कार्यकाल के 22 साल पूरे होने पर दो एसीपी लगाने के बदले में रुपये मांगने और एक प्राइवेट व्यक्ति से काम कराने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल से शिकायत की गई। कमिश्नर के निर्देश पर डीएम रविंद्र कुमार ने सीडीओ को जांच का आदेश दिया है। बीडीओ पर कविता प्रकरण में भी गंभीर आरोप लगे थे।

नर सिंह ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि संस्थान में लगे हरे भरे पेड़ों को बीडीओ ने पिछले साल मनमाने तरीके से कटवा दिया। इसके अलावा जनरेटर के पुर्जे और अन्य सामान कैमरा बंद कर प्राइवेट व्यक्तियों को दे दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें धमकी दी गई।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब अमेरिका के वैज्ञानिकों के साथ काम करेगा IVRI, एंटी रैबीज वैक्सीन के ओरल प्रयोग पर की चर्चा