बहराइच: कार्रवाई नहीं होने से नाराज युवक ने परिवार समेत दी आत्मदाह की चेतावनी, डीएम को लिखा पत्र, जानें मामला....

बहराइच: कार्रवाई नहीं होने से नाराज युवक ने परिवार समेत दी आत्मदाह की चेतावनी, डीएम को लिखा पत्र, जानें मामला....

बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर आत्मदाह की चेतावनी दी है। उसका कहना है कि पुलिस और तहसील के अधिकारी उसकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वह तहसील में ही आत्मदाह कर लेगा।

कैसरगंज तहसील क्षेत्र के डिहवाशेर बहादुर सिंह गांव निवासी तौहीद आलम ने प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज सहित कई उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर उत्पीड़न व शोषण रोकने की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि उसके पिता जमील अहमद की जमीन गाटा संख्या 295 रकबा 0.016 हे० ग्राम डिहवा शेर बहादुर सिंह में स्थित है। पिता थाना व तहसील कैसरगंज जनपद बहराइच के मूल खातेदार थे।

पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उनके वारीसान पीड़ित व उनके अन्य परिवार जनों के नाम न्यायालय द्वारा साक्ष्य समुचित सुनवाई के बाद वरासत कर दी गई। लेकिन विपक्षी अनिल कुमार मौर्य पुत्र नन्हे शरण मौर्य निवासी ग्राम डिहवा शेर बहादुर सिंह थाना व तहसील कैसरगंज ने अपने पुत्र हरिशंकर,सुधीर,अमन पुत्रगण अनिल कुमार के साथ मिलकर प्रार्थी को अनावश्यक परेशान करने एवं आर्थिक सामाजिक मानसिक शोषण करने के हेतु न्यायालय में आए दिन विवादित भूमि के संबंध में मिथ्या और दावा प्रस्तुत करता रहता है और शोषण करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है।

जिससे पीड़ित को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है और झूठे दावे से पीड़ित हो चुका है और काफी तंग और परेशान है। ऐसी स्थिति में पीड़ित एकदम मानसिक रूप से टूट चुका है और अब किसी भी प्रकार का मुकदमा लड़ने की हिम्मत नहीं बच्ची है। अब पीड़ित के पास अपनी जीवन लीला समाप्त करने के शिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है। विपक्षी गण द्वारा लगातार किए जा रहे उत्पीड़न व शोषण को रोकने हेतु प्रशासन द्वारा कोई ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही नहीं किया गया तो एक सप्ताह में तहसील परिसर में ही अपने परिवारजनों सहित आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी है।

Untitled-4 copy

यह भी पढ़ें: जौनपुर: ढाबे पर शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट, क्षेत्र में फैली दहशत