Kannauj: हैलो! मैं एडीजी पुलिस हेड क्वाटर से बोल रहा हूं...दो बोतल शराब भिजवा देना, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

Kannauj: हैलो! मैं एडीजी पुलिस हेड क्वाटर से बोल रहा हूं...दो बोतल शराब भिजवा देना, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

कन्नौज, अमृत विचार। हैलो मैं एडीजी पुलिस हेड क्वाटर से बोल रहा हूं। संबंधित व्यक्ति को दो बोतल 100 पाइपर शराब भिजवा देना। कॉल एडीजी के सीयूजी नंबर से की गई। सीयूजी नंबर देख सीओ नगर ने जानकारी की। हरकत में आई पुलिस जब तह तक पहुंची तो मामले का खुलासा हो गया। इसी तरह के आठ मामले आरोपी कर चुका है। 

अब परतें खुलती जा रही हैं। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। जबकि उसका साथी पुलिस की फोन कॉल पहुंचने के बाद फोन बंद कर फरार हो गया। एसपी अमित कुमार ने सीओ सदर कमलेश कुमार के साथ पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया।  

एसपी ने बताया कि खुद को एडीजी पुलिस हैडक्वाटर बताकर प्रशासनिक अधिकारियों को एडीजी के सीयूजी नंबर मो0नं0-9454400111 व एक अन्य नंबर 8532846015 से फ्राड कर कॉल करके गुमराह कर धन की उगाही करने वाले शातिर जालसाज को कोतवाली सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

उसके कब्जे से जालसाजी में प्रयुक्त दो मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद किये। मामले में दरोगा शेखर सैनी ने कन्नौज कोतवाली में आरोपी गोपाल तिवारी पुत्र देवेंद्र तिवारी निवासी ग्राम टड़वा मौजा गांगेमऊ कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज व उसके साथी पर रिपोर्ट दर्ज कराई। 

एसपी ने बताया कि आरोपी से जानकारी में बताया कि उसने बताया कि उसके infinix मोबाइल फोन में Indycall एप के माध्यम से एडीजी का सीयूजी नंबर 9454400111 का प्रयोग करता। अपने फोन से किसी भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के पास फोन लगाता था। संबंधित अधिकारी के पास उसका मोबाइल नंबर न दिखाई देकर बल्कि एडीजी का सीयूजी नम्बर दिखाई देता है। 

इससे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उसे एडीजी पीएचक्यु समझ लेते थे। इस तरह उसने कई जनपदों के एसपी, सीओ व थाना प्रभारियों को लोगों के मुकदमें व अन्य कार्य कराने के लिए फर्जी एडीजी पीएचक्यु उ0प्र0 पुलिस बनकर आदेश व निर्देश देता था। 25 मार्च को उसने सीओ नगर कन्नौज कमलेश कुमार को एडीजी पीएचक्यु बनकर अपने फोन से एप के माध्यम से एडीजी पीएचक्यू के सीयूजी नम्बर 9454400111 का प्रयोग करते हुये फोन किया था। 

इसमें दो बोतल शराब 100 पाइपर भिजवाने के लिये निर्देशित करते हुये अपने निजी मोबाइल नंबर 7065998217  पर सम्पर्क करने के लिये कहा था। इस पर आरोपी के दोनों मोबाइलों को खुलवा कर हिस्ट्री चेक कराई गई तो व्हाटसएप चैट से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के उच्चाधिकारियों के नाम से नम्बर सेव है।

जिन पर मोबाइल चैट के माध्यम से आरोपी ने Indycall एप के माध्यम से एडीजी के सीयूजी नंबर को प्रयोग किया। आई जी के सीयूजी नं0 9454400111 का प्रयोग कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के पास फोन कॉल व व्हाटसएप चैट के माध्यम से आरोपी ने जनता की सिफारिश के एवज में अवैध धन उगाही व ठगी की। 

आरोपी की ओर से की गई घटनाऐं

- मेरठ पुलिस के अधिकारी से व्हाटसएप चैट पर पोस्टिंग एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने के सम्बन्ध में वार्ता की। 

- बरेली पुलिस से चार्जशीट लगवाने के नाम पर 40,000 रूपये की उगाही की गई है । 

- बरेली जनपद में थाने का चार्ज दिलाने के नाम पर 70,000  रूपये की उगाही की गई है।

- मथुरा पुलिस से भी वार्ता कर निर्देश दिए गए है। 

- ग्रेटर नोएडा पुलिस को भी निर्देशित कर एक मुकदमें की विवेचना को प्रभावित किया गया है। 

- गाजियाबाद पुलिस को निर्देशित कर ब्लैकमेल कर गिरफ्तारी करवाई गई है। 

- थाना नौचन्दी मेरठ एसएचओ से वार्ता कर किसी प्रकरण में 60,000 रूपये की उगाही की गई है । 

- इसके अतिरिक्त एसएचओ तिर्वा को शराब उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया था। 

- झाँसी पुलिस को एक महिला सिपाही के ट्रांसफर के लिए फोन किया गया, जिस पर पीआरओ झांसी ने कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।

सदर कोतवाली की इस पुलिस टीम को मिली सफलता

प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह, दरोगा संजीव कुमार, हेड सिपाही सुरेश सिंह, सिपाही आशिक अली थाना कोतवाली कन्नौज।

ये भी पढ़ें- लाचार पुलिस, अपराधी बेखौफ: पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों के हथकड़ी खोलते ही आरोपी फरार...इन मामलों में था वांछित

ताजा समाचार

मुरादाबाद : अब सरकारी स्कूलों में स्थानीय भाषाओं में शिक्षा देने की तैयारी, बच्चों को जल्द मिलेगा नई सुविधा का लाभ
Kerala: राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर LDF विधायक अनवर पर मामला दर्ज 
बाराबंकी: आधी आबादी के जिम्मे होंगे आधा दर्जन पिंक बूथ! मॉडल, दिव्यांग और युवा बूथ भी होंगे आकर्षण का केंद्र
मुरादाबाद : बेटे ने पिता की मौत को बताया हत्या, मामला निकला झूठा
लखनऊ: लड्डू खाने से बीमार हुए एक दर्जन से अधिक बच्चे, बलरामपुर अस्पताल में चल रहा इलाज 
रामपुर : मुठभेड़ में गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती