हमास का दावा, गाजा सिटी के पास इजरायली गोलाबारी में 19 लोगों की मौत, इजरायल ने किया इनकार

हमास का दावा, गाजा सिटी के पास इजरायली गोलाबारी में 19 लोगों की मौत, इजरायल ने किया इनकार

गाजा। हमास ने कहा कि गाजा शहर के दक्षिण में खाद्य सहायता का इंतजार कर रहे फिलिस्तीनियों की एक सभा पर इजरायली गोलाबारी में कम से कम 19 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई जबकि 23 अन्य घायल हो गए, हालांकि इजरायल ने इस आरोप से इनकार किया है।

हमास ने एक प्रेस बयान में कहा कि ज़ायटून में कुवैत गोलचक्कर पर सहायता का इंतजार कर रहे फिलिस्तीनियों की इजरायली बलों ने हत्या कर दी और घायल कर दिया गया।हालांकि, इजरायली सेना ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि प्रारंभिक निष्कर्षों जांच से निर्धारित हुआ है कि कोई हवाई हमला नहीं किया गया, न ही सुरक्षा बलों ने लोगों पर गोलीबारी की।

गाजा पट्टी, जो कि लगभग 23.50 लाख लोगों का घर है, 7 अक्टूबर, 2023 से लगातार इजरायली हमलों और घेराबंदी के कारण गंभीर मानवीय संकट से जूझ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने वहां पर अकाल की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें- सिंगापुर में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर- भारत अब आतंकवाद की समस्या को नजरअंदाज नहीं करेगा

 

 

ताजा समाचार