आपका खून अब चूस नहीं पाएंगे मच्छर, बिना रुपए खर्च किए भगाएं...ये घरेलू उपाय अपनाएं
By Vikas Babu
On

आजकल मच्छरों का घर में घुसना आम बात नहीं है और ये हमारी नींद भी खराब कर देते हैं। इसके लिए हम मच्छरों को भगाने के लिए कोइल,लिक्विड स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये सब भी कुछ ही समय के लिए असर करते हैं उसके बाद बेअसर हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ घरेलू उपाय भी मच्छरों को भगाने में कारगर साबित होते हैं। चलिए जानते हैं वो घरेलू उपाय।
- मुट्ठीभर सूखे नीम के पत्तों का उपाय भी काफी असरदार है। इसके लिए एक मिटटी के बर्तन में सूखी नीम की पत्तियां ले, उसमें 2 से 3 तेजपत्ता डालें, कुछ कपूर के दाने डालें, लौंग डालें और 2 चम्मच के करीब सरसों का तेल डालकर जलने दें, इसके धुंए से मच्छर भाग जायेंगे।
- लहसुन का ये उपाय भी मच्छरों को भगाने में किया जा सकता है, इसके लिए लहसुन को उबालकर स्प्रे बोतल में भर लें। इस मिश्रण को घर में छिड़कने पर मच्छर भाग जाते हैं।
- आप मच्छर भगाने के लिए तुलसी का पौधा लगा सकते हैं इससे भी मच्छर कम आते हैं या फिर तुलसी के सूखे पत्ते जलाकर भी इसकी गंध से मच्छर भगा सकते हैं।
- घर से मच्छरों को भगाने के लिए 1 चम्मच कॉफी मिलाकर स्प्रे करें। कॉफी के स्प्रे से कुछ ही देर में आपको मच्छरों से छुटकारा मिल जाएगा।
- घर से मच्छर भगाने के लिए आप नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं। ऐसा करने से मच्छर आपसे दूर रहेंगे।
यह भी पढ़ें- आप भी करना चाहते हैं अपना वजन कम, अपनाएं ये आसान तरीके