लखीमपुर-खीरी: स्ट्रीट लाइट में लगे बॉक्स की चपेट में आया बच्चा, करंट लगने से मौके पर तोड़ा दम

लखीमपुर-खीरी: स्ट्रीट लाइट में लगे बॉक्स की चपेट में आया बच्चा, करंट लगने से मौके पर तोड़ा दम

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। नगर पंचायत खीरी के मोहल्ला डीहपुर में स्ट्रीट लाइट के खंभे में लगे बिजली बॉक्स की चपेट में आकर 11 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

नगर पंचायत खीरी के मोहल्ला डीहपुर निवासी जाबिर के घर के पास स्ट्रीट लाइट का पोल लगा हुआ है, जिसमें बिजली बॉक्स लगा है। गुरुवार की सुबह जाबिर का पुत्र कामरान (11) किसी काम से जा रहा था। वह बॉक्स की चपेट में आ गया, जिससे उसकी झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। 

लोगों ने हादसे की सूचना नगर पंचायत के कर्मचारियों को देकर बिजली सप्लाई बंद कराई। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने नगर पंचायत के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एसओ अजीत कुमार ने समझा बुझाकर परिवार वालो को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ ने बताया कि बच्चे की मौत केबिल बॉक्स की चपेट में आने से हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पालतू कुत्तों के हमले से बच्चे की मौत, दसवें दिन दर्ज कराई रिपोर्ट