अंबेडकरनगर: युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका

एएसपी ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का किया गठन

अंबेडकरनगर: युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक का आधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि अकबरपुर नगर स्थित लाल ब्रदर्स पेट्रोल पंप के पास मंदिर के बगल खंडहर में युवक का स्थानीय लोगों ने अधजला शव देखा। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। 

वहीं पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। लोग युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जता रहे है। घटना की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडेय ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से भी जानकारी हासिल की। एएसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। घटना के अनावरण के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: बच्ची को मिला न्याय, पॉक्सो कोर्ट ने दोषी को सुनाई सात साल की सजा