हरदोई में बड़ा हादसा-साइकिल से जा रहे मजदूरों पर पलटी डीसीएम, तीन की मौत
सण्डीला-बांगरमऊ रोड पर रविवार की देर रात हुआ हादसा

हरदोई, अमृत विचार। सारा दिन कोल्ड स्टोरेज में मज़दूरी करने के बाद तीन मज़दूर देर रात में अपनी-अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे,उसी बीच रास्ते में तेज़ रफ्तार में आ रही डीसीएम तीनों मज़दूरों के ऊपर पलट गई, जिससे दो की वहीं मौत हो गई,जबकि एक ने ट्रामा सेंटर लखनऊ में दम तोड़ दिया।
बताया गया है कि सण्डीला कोतवाली के बहादुर खेड़ा निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र, उसी कोतवाली के मलैय्या गांव निवासी 42 वर्षीय कालिका और उसी गांव निवासी 46 वर्षीय राजेंद्र सण्डीला-उन्नाव रोड पर एक कोल्ड स्टोरेज में मज़दूरी करते थे। रविवार की सुबह तीनों काम पर गए हुए थे,जहां से वे अपनी-अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे,उसी बीच कासिमपुर थाना इलाके में बीच सड़क पर तेज़ रफ्तार डीसीएम उन तीनों के ऊपर पलट गई।
इस हादसे में बहादुर खेड़ा के राजेंद्र और मलैय्या के कालिका की वहीं पर मौत हो गई,जबकि मलैय्या के राजेंद्र को सीएचसी से लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर किया गया,जहां उसकी भी मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही बहादुर खेड़ा और मलैय्या में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें -गोंडा: संदिग्ध हालत में मिला कपड़ा व्यवसायी का शव, जांच में जुटी पुलिस