Swiss Open : स्विस ओपन बैडमिंटन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु

 Swiss Open : स्विस ओपन बैडमिंटन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु

बासेल (स्विट्जरलैंड)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मंगलवार से यहां शुरू होने वाले स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में अपनी शानदार लय जारी रखना चाहेंगे तो वहीं अनुभवी पीवी सिंधु की कोशिश एक बार फिर से अपने खेल के शिखर पर पहुंचने की होगी। लक्ष्य ने इस साल की शुरुआत में मलेशिया सुपर 1000 और इंडिया ओपन 750 में पहले दौर में हार के बाद शानदार वापसी की है। इस 22 साल के खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में  सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। 

सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी 210,000 डॉलर (लगभग 1.74 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत मलेशियाई लियोंग जून हाओ के खिलाफ करेंगे। वह शुरुआती दौर की बाधा पार करने पर 2021 विश्व चैंपियन ली जी जिया से भिड़ सकते हैं। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत पहले दौर में एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता चीनी ताइपे के वांग त्जु-वेई का मुकाबला करेंगे, जबकि युवा प्रियांशु राजावत हांगकांग के चौथी वरीयता प्राप्त ली चेउक यियू की चुनौती से निपटेंगे।  

सिंधु ने बायें घुटने की चोट से उबरकर इस महीने की शुरुआत में फ्रेंच ओपन से वापसी की थी, जहां उनका सफर क्वार्टर तक चला था। वह हालांकि इसके बाद ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर से बाहर हो गयी थी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का सामना ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप की तरह यहां भी पहले दौर में जर्मनी की वोन्ने लि से होगा।

पिछले सप्ताह जर्मनी की इस खिलाड़ी ने चोट लगने के कारण मैच को बीच में छोड़ दिया था। महिला एकल में अन्य भारतीय आकर्षी कश्यप को कड़ा ड्रा मिला है। वह अपने अभियान की शुरुआत कनाडा की मिशेल ली के खिलाफ करेंगी। अच्छी लय में चल रही तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी मेइलिसा ट्रायस पुस्पिटासारी और राचेल एलेस्या रोज की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगी। आठवीं वरीयता प्राप्त त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का सामना पहले दौर में अमेरिका की  एनी जू और केरी जू की जोड़ी से होगा। 

ये भी पढ़ें : WPL 2024 : आरसीबी की जीत से गदगद हुईं स्मृति मंधाना, बोलीं- मैंने खुद पर विश्वास करना सीखा

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: जमीन बंटवारे में विवाद के दौरान गोली चलने से युवक घायल
सुलतानपुर : सर्राफा व्यवसायी पर धोखाधड़ी का केस, महिला ने आभूषण गिरवी रख लिया था साढ़े चार लाख कर्ज, जानें पूरा मामला
कानपुर में तेज रफ्तार वैन की टक्कर से शिक्षक की मौत, बहन घायल; हेलमेट हो गया चकनाचूर...
अयोध्या: 58 घंटे बंद रहेगा गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग, नहीं चल सकेंगे भारी वाहन...इस तरह रहेगा डायवर्जन  
चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन में लगी आग से अफरातफरी; आरपीएफ, रेलकर्मियों और वेंडरों ने पाया काबू...
अयोध्या: रामनवमी पर हाई अलर्ट, अर्धसैनिक बलों की तैनाती