ड्रोन दीदी: 20 महिलाओं को मिले मुफ्त ड्रोन, महिला सशक्तीकरण को मिलेगा बढ़ावा
नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी के मामा भांजा मार्ग पर शनिवार को राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक, भारत सरकार द्वारा प्रयागराज, प्रतापगढ़ और जौनपुर के गांवों में स्वयं सहायता समूहों को मुफ्त 20 कृषि ड्रोन वितरित किए गए हैं।
नमो ड्रोन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उप आयुक्त एनआरएलएम राजीव सिंह रहे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार की यह योजना है। इस द्रोण से कृषि उत्पादन तो बढ़ेगा ही साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर आरसीएफ की ओर से राज्य प्रभारी उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश धायल ने कहा कि सरकार की इस योजना से गांव में किसानों और महिलाओं की आय बढ़ेगी।
इस अवसर पर जिला प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह, मंडल प्रभारी प्रयागराज आरसीएफ, एकता कुमारी आरसीएफ मौजूद रहीं। बताया गया कि उक्त कृषि ड्रोन का भार 20 किलो है, उसमें 35 लीटर केमिकल्स ले जा सकता है। जनवरी माह में ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया था।