रायबरेली: चिकित्सक नहीं आए तो कर्मचारी ने कर दिया आपरेशन, जच्चा बच्चा दोनों की हो गई मौत, स्वास्थ्य विभाग ने साधी चुप्पी!
शहर के हाथी पार्क के निकट स्थित नर्सिंग होम की घटना

रायबरेली। प्राइवेट अस्पतालों में अप्रशिक्षित कर्मियों का खामियाजा रोगियों को जान गंवाकर भुगतना पड़ रहा है। शहर के एक अस्पताल में उस समय कर्मियों ने लापरवाही की हद को पार कर दिया, जब प्रसव कराने चिकित्सक के नही आने पर महिला कर्मी ही डॉक्टर बनकर ऑपरेशन करने लगीं।
आरोप है कि गलत इंजेक्शन के कारण जच्चा बच्चा की मौत हो गई। घटना को छिपाने के लिए आनन फानन में कर्मियों ने परिजनों को समझाकर घर भेज दिया। हालांकि घटना के स्वास्थ्य महकमा चुप्पी साधे हुए है।
बीते मंगलवार को लालगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली गर्भवती युवती का इलाज करवाने के लिए उसके परिजन हाथी पार्क स्थित एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, वहां पर गर्भवती महिला को एडमिट कर लिया गया। इसके बाद नर्सिंग होम के कर्मियों ने परिजनों से बताया कि बिना ऑपरेशन के बच्चा नहीं हो पाएगा।
घबराये परिजनों ने ऑपरेशन के लिए हां कर दी और अस्पताल में डॉक्टर ना होने के कारण वही की एक महिला कर्मचारी ने गर्भवती महिला का ऑपरेशन शुरू कर दिया। ऑपरेशन के दौरान महिला को गलत इंजेक्शन लग जाने की वजह से जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई।
इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे। इस पर मौजूद कर्मचारियों ने शांत कराया और मामला आगे ना बड़े इसके लिए समझा बुझाकर अंतिम संस्कार करा दिया। प्रकरण जब खुला तो स्वास्थ्य महकमा कार्रवाई के बजाय यह कहकर मौन हो गया कि शिकायत नहीं मिली है।
ऑपरेशन के दौरान गलत इंजेक्शन लगने से मौत के मामले की सूचना मुझे नहीं है। ना ही इसका कोई शिकायती पत्र मिला है। रही बात बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं अस्पतालों की तो मेरे हिसाब से बिना रजिस्ट्रेशन के कोई हॉस्पिटल नहीं खुला है। अगर ऐसा है तो इसकी जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रायबरेली
यह भी पढे़ं: हरदोई: महिला का पंखे से फंदे पर लटकता मिला शव, भाई बोला- बहनोई ने की है बहन की हत्या, आए दिन करता था मारपीट