Kanpur: शहर के इन मोहल्लों में तीन दिन रहेगा पानी का संकट; फीडर लाइन में लीकेज की मरम्मत के चलते सप्लाई रहेगी बाधित

Kanpur: शहर के इन मोहल्लों में तीन दिन रहेगा पानी का संकट; फीडर लाइन में लीकेज की मरम्मत के चलते सप्लाई रहेगी बाधित

कानपुर, अमृत विचार। शुक्रवार से दक्षिण क्षेत्र के डेढ़ दर्जन मोहल्लों में तीन दिन पानी का संकट रहेगा। 28.5 एमएलडी गुजैनी प्लान्ट की 1100 एमएम व्यास की पेयजल पाइप लाइन में गुजैनी मॉडल रोड पर व बर्रा बाईपास चौराहे पर शुलभ शौचालय के सामने मुख्य फीडर लाइन में लीकेज मरम्मत का कार्य के चलते सप्लाई बाधित रहेगी। 

जिसके चलते गुजैनी जलकल से 17 मार्च तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। जोन-5 जलकल अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि बर्रा-1 से 7, रतनलालनगर, दबौली, गुजैनी, उस्मानपुर, साकेतनगर, भूत बगंला बर्रा-2 आदि क्षेत्रों की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। कार्य के दौरान जलकल विभाग अन्य स्त्रोतों के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में एक समय सांयकाल जलापूर्ति करवायी जायेगी। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि आवश्यकतानुसार पानी का भंडारण कर लें।

यह भी पढ़ें- Kanpur: साइबर ठगों से रहें सावधान; युवक से ठगे 17 लाख रुपये, क्रिप्टो ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का ऐसे दिया था झांसा...जानें