अयोध्या: सम्पत्ति का नहीं दिया ब्यौरा तो रुक जाएगी पदोन्नति, जानें पूरा मामला

20 मार्च तक मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों को देना है ब्यौरा, जिले में पांच हजार से अधिक शिक्षकों को दिया जा चुका है प्रशिक्षण

अयोध्या: सम्पत्ति का नहीं दिया ब्यौरा तो रुक जाएगी पदोन्नति, जानें पूरा मामला

अयोध्या, अमृत विचार। मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों को अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा न देना महंगा पड़ सकता है। बार-बार तिथि परिवर्तन के बाद भी अभी तक चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा न दिए जाने पर शासन गंभीर हो गया है। इसे लेकर वेतन समेत पदोन्नति प्रक्रिया रोकने की चेतावनी दी गई है। यह हाल तब है जब जिले के पांच हजार से अधिक शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर ब्यौरा दर्ज करने के लिए आनलाइन प्रशिक्षित भी किया जा चुका है।

खास बात यह है कि यह संपत्ति का ब्यौरा करीब ढाई महीने पहले ही दिया जाना चाहिए था। इसे लेकर लापरवाही को देखते हुए अब कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश दिया गया है आगामी बीस मार्च तक संपत्ति का ब्यौरा अनिवार्य रूप से पोर्टल पर फीड करा दिया जाए अन्यथा ऐसा न करने वाले शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ भी नहीं दिया जाएगा और अन्य कार्रवाई भी होगी। बता दें कि अब पोर्टल के माध्यम से वेतन भी जारी होने लगा है।

शासन का निर्देश था कि 31 दिसंबर तक सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी चल अचल संपत्ति का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर फीड करवा दें। निर्धारित अवधि बीत गई लेकिन संपत्ति का विवरण पोर्टल पर नहीं दिया गया है। इसलिए अब उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ डीपी शाही ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 20 मार्च तक अनिवार्य रूप से संपत्ति का ब्यौरा पोर्टल पर फीड करवाएं। हालांकि शिक्षकों का कहना है कि यह अव्यवहारिक आदेश है। इससे दिक्कतें आएंगी।

शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करा दिया गया है। मानव संपदा पोर्टल पर ब्यौरा अपलोड प्रक्रिया चल रही। निर्धारित तिथि तक पूरा कर लिया जाएगा..,संतोष कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी।

यह भी पढ़ें:-चुनावी बॉण्ड: SBIकी अर्जी खारिज करने संबंधी कोर्ट के आदेश का अखिलेश ने किया स्वागत