UP MLC चुनाव: सपा ने जारी की तीन उम्मीदवारों की लिस्ट, गुड्डू जमाली समेत इन्हें मिला टिकट

UP MLC चुनाव: सपा ने जारी की तीन उम्मीदवारों की लिस्ट, गुड्डू जमाली समेत इन्हें मिला टिकट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने एमएलसी चुनाव के लिए सामजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान रविवार को कर दिया है। सपा की तरफ से आलोक शाक्य, किरण पाल कश्यप और गुड्डू जमाली को अपना  उम्मीदवार बनाया गया है। 

बता दें लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में एमएलसी की 13 सीटों पर 21 मार्च को चुनाव होने हैं। सपा और बीजेपी दोनों ही दल इसकी तैयारियों में जुटे हैं। सपा ने अपने तीन उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और पार्टी ने अतिरिक्त कैंडिडेट उतारने से इनकार किया है। राज्यसभा चुनाव की तरह क्रॉस वोटिंग का भी खतरा है। वहीं भाजपा की तरफ से अभी तक 7 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। 

यह भी पढे़ं: विपक्षी दलों की सरकार गिराकर 'विनाश' का मॉडल अपना रही भाजपा: केजरीवाल