बहराइच: पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ किया फ्लैग मार्च, लोकसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर तैयारी में जुटे जवान

 बहराइच: पुलिस ने केंद्रीय बलों के साथ किया फ्लैग मार्च, लोकसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर तैयारी में जुटे जवान

जरवलरोड/बहराइच। लोकसभा चुनाव 2024 को ल्कर पुलिस की तैयारियां जोरों पर हैं। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर जरवलरोड थाना क्षेत्र में पुलिस और केंद्रीय बल पुलिस क्षेत्र अधिकारी कैसरगंज रूपेंद्र गौड़ के नेतृत्व में मिलकर फ्लैग मार्च निकालकर कई दर्जन गांवों का सघन भ्रमण किया गया। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं है।

पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के फ्लैग मार्च कर आगामी लोक सभा चुनावों में निडर होकर आम जनमानस से निष्पक्ष मतदान करने की अपील करते हुए थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद ने बताया की भड़काऊ पोस्ट वायरल करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों और संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों का अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ एरिया डोमिनेशन कर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। 

इसी क्रम में अर्द्धसैनिक बलों के साथ जरवलरोड पुलिस ने थाना क्षेत्र के जरवल रोड बाजार, रेवढा, आदमपुर, तपेसिपाह, अलीनगर, आदमपुर, जतौरा हरचन्दा जरवल आदि क्षेत्रों में केंद्रीय सैनिक बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश सिंह, लव कुमार सिंह, दिनेश सिंह, आदित्य कुमार, कांस्टेबल रंजय साहनी, व्यासमुनी, अरविंद कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सीएम योगी का डीपफेक वीडियो बनाने पर FIR,फेसबुक से मांगी जानकारी