अंबेडकरनगर: जिले में ग्रीन मेथेनॉल और 350 मेगावाट बिजली उत्पादन का रास्ता साफ, जानिए आपको क्या मिलेगा लाभ? 

अंबेडकरनगर: जिले में ग्रीन मेथेनॉल और 350 मेगावाट बिजली उत्पादन का रास्ता साफ, जानिए आपको क्या मिलेगा लाभ? 

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जिले में ग्रीन मेथेनॉल और 350 मेगावाट बिजली उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है। इसी क्रम में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को जैनी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस बायो एनर्जी लिमिटेड के औद्योगिक विकास परियोजना का एमओयू हस्तांतरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

आपको बता दें कि जैनी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जनपद में ग्रीन मेथेनॉल 1515 टन प्रतिदिन और इलेक्ट्रिसिटी उत्पादन 300 से 350 मेगावाट प्रतिदिन उत्पादन किया जाएगा। रिलायंस बायो एनर्जी लिमिटेड के द्वारा जनपद में 125 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है। 

जनपद में 1000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और 10 हजार से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का अवसर सुलभ होगा। इस प्रकार जनपद में इन दोनों परियोजनाओं के स्थापित होने से कुल रुपए 5925 करोड़ का निवेश प्राप्त हो रहा है। जिससे जनपद में प्रत्यक्ष रोजगार 8000 अैर अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

एक लाख से अधिक लोग होंगे लाभांवित 

30 वर्ष से अधिक के लीज पर यूपी नेडा के द्वारा जैनी केमिकल के साथ लीज करार हुआ। यहां पर जैनी केमिकल द्वारा कृषि क्षेत्र के वेस्ट मैटेरियल गन्ना की खोई, धान की भूसी, पराली सहित अन्य वेस्ट मैटेरियल द्वारा 1515 टन प्रतिदिन ग्रीन मेथेनॉल व बिजली का उत्पादन किया जाएगा। लगभग वर्ष भर में 20 लाख टन कृषि क्षेत्र के वेस्ट मैटेरियल की आवश्यकता होगी। इसके माध्यम से जहां एक तरफ हमें विदेशी पेट्रोल खरीद के निर्भरता में कमी आएगी। 

वहीं दूसरी तरफ कृषि वेस्ट मैटेरियल पराली आदि जलाने से प्रदूषण का भी बचाव होगा। साथ ही वेस्ट मैटेरियल के बिक्री से किसानों को आय प्राप्त होगी। इस प्रकार बायो फ्यूल के उपयोग से वायु प्रदूषण में कमी आएगी। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष को मिलाकर जनपद के एक लाख से अधिक लोगों को आर्थिक रूप से लाभ होगा।

इस मौके पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जैनी केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड व रिलायंस बायो एनर्जी लिमिटेड के आए हुए प्रतिनिधियों को जनपद में 5925 करोड रुपए निवेश के लिए बधाई दी। 

कार्यक्रम में एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद  गुप्ता, जैनी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस बायो एनर्जी लिमिटेड के प्रतिनिधि समेत जिले से आए कृषक बंधु और नारी शक्ति मौजूद रही।

यह भी पढे़ं; अयोध्या: क्विज प्रतियोगिता में परिषदीय स्कूल के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, हुए सम्मानित