बरेली: सफाई कर्मचारियों का आंदोलन हुआ तेज, नगर निगम में खड़ी की कूड़े से भरी गाड़ियां

बरेली: सफाई कर्मचारियों का आंदोलन हुआ तेज, नगर निगम में खड़ी की कूड़े से भरी गाड़ियां

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम कार्यालय परिसर में तीन दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद भी मांगें पूरी नहीं होने पर आज सफाई कर्मचारियों ने आर-पार की लड़ाई के लिए आंदोलन तेज कर दिया। जिसके तहत प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कूड़ा से लोड गाड़ियों को नगर निगम कार्यालय परिसर में लाकर खड़ा कर दिया। जिससे नगर निगम कार्यालय परिसर में दुर्गंध फैल गई है। इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर तमाम सफाई कर्मचारी डटे हुए हैं। 

f7545c85-32c3-40c1-ba1e-45c3b9adc9df

दरअसल, नगर निगम प्रशासन की तरफ से शहर के 30 वार्डों में पहले से कर्मचारी तैनात होने के बावजूद नए कर्मचारियों को लाया जा रहा है। जिसका सफाई कर्मचारी पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नगर निगम शहर के चंद पार्षदों को मालामाल करने के लिए सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रहा है। जिसमें नगर निगम के 30 वार्डों में पहले से तैनात सफाई कर्मचारियों को नियम के खिलाफ हटाते हुए नए लोगों को रखने जा रहा है। यह सब अपने कुछ चहेते पार्षदों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है, जो सरासर गलत है। 

उन्होंने कहा कि नगर निगम से ठेका प्रथा खत्म की जानी चाहिए, वहीं उनके सभी कर्मचारी साथियों का मानदेय उनके बैंक खाते में देने के साथ ही ईएसआई कार्ड और ईपीएफओ का नंबर उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान कर्मचारी नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो शुक्रवार से शहर का कूड़ा नहीं उठेगा। इसके साथ ही पानी और सीवर का काम भी बंद कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: शराब...सिगरेट पीने से रोका तो पति का चढ़ा पारा, नव विवाहिता को शादी समारोह में पीटा

ताजा समाचार

Kanpur में दरोगा से बदसलूकी, गालीगलौज: सड़क किनारे शराब पी रहे युवक ने खुद को बताया सीओ, साथियों संग मिलकर जमकर मचाया उत्पात
लखीमपुर खीरी: पलिया पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने तराई क्षेत्र को बताया प्रकृति का अनुपम उपहार 
लखीमपुर खीरी: पूरा परिवार मकान बंद कर गया था पैतृक गांव, चोरों ने ताले तोड़कर की लाखों की चोरी
No Helmet, No Fuel: अब UP में बिना हेलमेट के बाइक में नहीं भरा सकेंगे पेट्रोल, जानिए क्या है नई नीति
Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल