किच्छा: एएनटीएफ ने 1.909 किलो चरस बरामद कर दो आरोपी किए गिरफ्तार

किच्छा, अमृत विचार। एसटीएफ कुमाऊं सीओ पल्लवी त्यागी व एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरूप के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने एक कार से 1.909 किलो चरस बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है।
जानकारी के अनुसार टीम ने एक सूचना के आधार पर किच्छा कोतवाली अंतर्गत शनिदेव मंदिर के निकट कार संख्या यूके 04 यू 3473 को रोक लिया। इस दौरान टीम ने कार सवार दो अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर कार में रखी 1 किलो 909 ग्राम चरस बरामद कर कब्जे में ले ली। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार पकड़े गए आरोपी लंबे समय से उत्तराखंड में चरस सप्लाई कर रहे थे।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम पता वार्ड नंबर 9, रीतापाता, थाना चैनपुर, जिला बजांग, नेपाल निवासी पदम बोहरा तथा इंदिरा नगर नंबर 1, बिंदुखत्ता, थाना लालकुआं, जनपद नैनीताल, उत्तराखंड निवासी नारायण सिंह बिष्ट बताया। एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों के अनुसार उनके द्वारा नेपाल से चरस खरीद कर काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं, किच्छा आदि क्षेत्रों में बेची जा रही थी।
बताया कि आरोपी नारायण सिंह पूर्व में थाना लालकुआं तथा आरोपी पदम बोहरा नेपाल में चरस तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए नशा तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कुमाऊं यूनिट ने वर्ष 2024 के करीब सवा दो महीने में 8 किलो 341 ग्राम चरस बरामद की है।
नशे की रोकथाम के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा। आरोपियों को गिरफ्तर करने वाली टीम में एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट निरीक्षक पावन स्वरूप, कोतवाली किच्छा प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा,
उप निरीक्षक विपिन चंद जोशी, उप निरीक्षक जगबीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह एवं संजय कुमार आदि शामिल रहे।