अल्मोड़ा: सूखी मिर्च का बहाना कर गांजा ले जा रहा तस्कर दबोचा

अल्मोड़ा,अमृत विचार। पर्वतीय क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। जिले के सल्ट पुलिस ने इसी अभियान के तहत गौलीखाल मार्ग पर एक ऐसे तस्कर को दबाचा है। जाे सूखी मिर्च का व्यापारी होने के नाम पर गांजे की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने अभियुक्त के पास से दो कट्टों में पंद्रह किलो गांजा बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर सल्ट के थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद अपनी टीम के साथ मौलेखाल, शशीखाल, हिनौला क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। अभियान के दौरान उन्होंने कुछ किमी दूर मरचूला की तरफ गौलीखाल तिराहे पर भी वाहनों की चेकिंग की गई ।
चेकिंग के दौरान गौलीखाल की ओर से आती एक कार यूए-06-एफ-0333 पुलिस को संदिग्ध प्रतीत हुई। कार के चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रोहन कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम गोपीपुरा, चांदपुर हेमपुर, काशीपुर बताया। कार सवार ने बताया कि वह सूखी मिर्चों का व्यापारी है और मिर्च खरीद कर लौट रहा है। लेकिन जब पुलिस कर्मियों ने कार की तलाशी ली तो उसमें से दो कट्टों में भरा करीब पंद्रह किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो अभियुक्त ने बताया कि गांजा रसिया महादेव के अलग अलग गांवों से खरीद कर लाया है और जिसे वह प्रतापपुर स्थित अपनी दुकान में महंगे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था।
पुलिस ने तस्कर को गांजे समेत हिरासत में लिया और सल्ट थाने में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब दो लाख पच्चीस हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र, मनोज रावत, विपिन पांथरी, रवि प्रताप मौजूद रहे