बाराबंकी: वन विभाग ने घाघरा नदी में छोड़े 75 घड़ियालों के शावक, देखें वीडियो

बाराबंकी, अमृत विचार। वन विभाग द्वारा बुधवार को घाघरा नदी में 75 घड़ियाल के बच्चों को छोड़ा गया। यह शावक घड़ियाल पुनर्वास केंद्र कुकरैल लखनऊ से उपलब्ध कराए गए थे। यह जानकारी देते हुए वन विभाग द्वारा बताया गया कि प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप वधावन के नेतृत्व में 75 घड़ियाल के शावकों को घाघरा नदी में छोड़ा गया है। इनमें दस नर और 65 मादा शामिल है। यह सभी ढाई वर्ष के हैं।
बाराबंकी:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 29, 2024
वन विभाग ने घाघरा नदी में छोड़े 75 घड़ियालों के शावक
दस नर और 65 मादा रहे शामिल pic.twitter.com/SVsZ0AWae1
इस मौके पर ग्राम प्रधान दुर्गापुर सुशी गुप्ता, प्रधान बड़नपुर राकेश वर्मा, जिला पर्यावरण समिति के सदस्य आशीष जयकरन वर्मा समेत पुनर्वास केंद्र कुकरैल व वन विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
नुक्कड़ नाटक से पर्यावरण के प्रति किया जागरुक
पर्यावरण संरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण तथा पॉलीथीन से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के प्रति आम जनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से नवाबगंज तहसील परिसर में वन विभाग की देखरेख में नुक्कड़ नाटक की टीम नाटकबाज के सदस्यों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण व पॉलीथीन रोकथाम पर लोगों को जागरुक किया गया। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-रामलला के दर्शन-पूजन के बाद बोले मनोज पांडेय- सपा विधायकों को राम मंदिर जाने से रोका