बलिया: ट्रक और बाइक की भिड़ंत, छात्रा सहित दो लोगों की मौत

बलिया। बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर एक ट्रक से टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक छात्रा सहित दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य जख्मी हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मंशा गुप्ता (17) नामक छात्रा इंटरमीडियट की परीक्षा देने के लिये आकाश यादव (22), अनीषा और अभिजीत के साथ एक ही मोटरसाइकिल से जा रही थी तथा बांसडीह थाना क्षेत्र के जितौरा गांव में उनकी मोटरसाइकिल की एक ट्रक से टक्कर हो गयी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में मंशा और आकाश की मौत हो गयी जबकि घायल हुई अनीषा और अभिजीत को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।
यह भी पढ़ें:-रामलला के दर्शन-पूजन के बाद बोले मनोज पांडेय- सपा विधायकों को राम मंदिर जाने से रोका